श्री नीलकंठ महादेव मंदिर में श्रावण मास के अन्तिम सोमवार के दिन जलाभिषेक होने पर परमार्थ निकेतन लक्ष्मणझूला में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे व अन्य अधिकारीगणों द्वारा माँ_गंगा की आरती कर लिया आशीर्वाद।

समस्त ड्यूटीरत पुलिस कार्मिकों के लिए किया गया रात्रि भोज का आयोजन।

रिपोर्ट बसंत बल्लभ जोशी
पौड़ी उत्तराखंड

उत्कृष्ट कार्य करने वाली पुलिस टीम का सम्मान कर कांवड़ मेले में पुलिस का सहयोग कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विशेष पुलिस अधिकारी (एस.पी.ओ.) को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।

श्री नीलकंठ महादेव मंदिर में श्रावण मास के अन्तिम सोमवार के दिन जलाभिषेक होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा दिनांक 31.07.2023 को परमार्थ निकेतन घाट लक्ष्मणझूला में माँ गंगा की आरती कर आशीर्वाद लिया गया।

↔️ तत्पश्चात रात्रि भोज के दौरान उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को कांवड मेले के अन्तिम सोमवार के दिन जलाभिषेक कराने पर उनकी सराहना करते हुए बधाई दी गई। साथ ही भविष्य में भी इसी प्रकार पूर्ण लगन व कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपेक्षा की गई।

↔️ अपनी ड्यूटी को बड़ी लगन व मेहनत से करने पर महोदया द्वारा पुलिस टीम का सम्मान कर कांवड़ मेले में पुलिस का सहयोग कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विशेष पुलिस अधिकारी (एस.पी.ओ.) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

↔️परमार्थ निकेतन के नाम से फेक वेबसाइट बना कर धोखाधड़ी का खुलासा करने वाली टीम को भी परमार्थ निकेतन स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी द्वारा सम्मानित किया गया।

↔️ स्थानीय सम्मानित जनों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी व ड्यूटी में लगे सम्पूर्ण पुलिस बल की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *