सहारनपुर उत्तर प्रदेश थाना मंडी पिलखनतला वार्ड –62 के पार्षद इज़हार मंसूरी वरिष्ठ समाजसेवी पप्पू भाई द्वारा पर्वतीय सेवार्थ समिति द्वारा मधुमेह, बीपी ,वजन और ऑक्सीजन के लेवल की जांच आधुनिक मशीनों द्वारा की गई ।
समाजसेवी पप्पू भाई ने लोगो को बताया खास कर जब मौसम मे बदलाव हो स्वास्थ के प्रति लापवाही नही बरतनी चाहिए ।
पार्षद इज़हार मंसूरी ने बताया कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए भविष्य में भी इस तरह के आयोजन किया जाएंगे |
डॉ रजत ,शीतल रावत ,फरहा नाज़, मुस्कान ,फैसल हुसैन ,अमर ,वसीम राजा ने अपना योगदान दिया
रिपोर्ट –अस्लूब भारती