राशन के लिए तरस रहा है सचिन और उसका परिवार
लखनऊ(शिब्ली रामपुरी) पाकिस्तान से भारत में अवैध तरीके से आई सचिन की प्रेमिका सीमा हैदर एक समय जहां मीडिया में एक सेलिब्रिटी की तरह पेश की जा रही थी वहीं अब सीमा और उसके आशिक सचिन एवं पूरे परिवार के सामने रोटी का संकट पैदा हो गया है घर के राशन तक के लिए परिवार तरस रहा है.
सचिन के पिता नेत्रपाल ने एक वीडियो के माध्यम से ऐसा कहा है दरअसल घर के बाहर मीडिया का जमावड़ा और सीमा हैदर को लेकर चल रही जांच के दौरान परिवार किसी दूसरे मकान में रहने के लिए चला गया है वहां पर एक किसान नेता उनसे मिलने पहुंचे जिन्होंने वीडियो के माध्यम से यह सब बात बताइ. वीडियो में सचिन के पिता नेत्रपाल कह रहे हैं कि हमारे सामने काफी संकट पैदा हो गया है घर में कमाने वाले हम दो लोग हैं और कमाने के लिए घर से बाहर तक नहीं जा पा रहे हैं पूरा परिवार राशन के लिए तरस रहा है उन्होंने प्रशासन से मदद किए जाने की गुहार भी लगाई है.
उल्लेखनीय हो कि पाकिस्तान से सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ अपने प्रेमी सचिन से मिलने के लिए भारत आई और एक के बाद एक कई बड़े मीडिया चैनलों ने उसका इंटरव्यू भी किया. सीमा हैदर की असलियत क्या है इसको लेकर अभी भी जांच चल रही है.
एटीएस और पुलिस बड़े ही काबिले तारीफ तरीके से इस मामले की जांच कर रही है.