सहारनपुर थाना चिलकाना में डीआईजी व एसएसपी ने किया डिजीटल मालखाने का उद्घाटन

रिपोर्ट सुरेंद्र चौहान
सहारनपुर, सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक अजय कुमार साहनी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा ने थाना चिलकाना में नवनिर्मित
डिजीटल मालखाने का फीता काटकर उद्घाटन किया। थाना चिलकाना में आयोजित

नवनिर्मित डिजीटल मालखाने के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे सहारनपुर परिक्षेत्र के डीआईजी अजय कुमार साहनी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

तत्पश्चात डीआईजी अजय कुमार साहनी व एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने फीता काटकर डिजीटल मालखाने
का उद्घाटन किया।

उद्घाटन के दौरान डीआईजी अजय कुमार साहनी ने बताया कि डिजीटल मालखाना बनने से पुलिस के काम करने की राह आसान होगी। उन्होंने बताया कि सभी माल पर क्यूआर कोड लगाया गया है जिसे मोबाइल से स्कैन करके समस्त जानकारी प्राप्त हो जाया करेगी। एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने कहा कि
जिले भर के थानों में शीघ्र ही डिजीटल मालखाना बनाने के प्रयास किए जा रहे
हैं। उद्घाटन कार्यक्रम में एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, एसपी देहात सागर
जैन, सीओ सदर अभितेष सिंह, सीओ नकुड़ नीरज सिंह, थाना चिलकाना प्रभारी सतेंद्र कुमार राय सहित थाना चिलकाना में तैनात उपनिरीक्षक, पुलिसकर्मी व
गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *