सहारनपुर के थाना रामपुर मनिहारान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

एटीएम कार्ड चोरी कर रुपए निकालने वाले दो शातिर गिरफ्तार

सहारनपुर उत्तर प्रदेश रामपुर मनिहारान(शिब्ली रामपुरी) रामपुर मनिहारान पुलिस ने दो ऐसे शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जो कम पढ़े लिखे होने के बावजूद भी एटीएम कार्ड चोरी कर उनसे रुपए निकालने में माहिर हैं और काफी समय से वह इस गैरकानूनी काम में जुटे थे. पुलिस ने उनके पास से 59 एटीएम कार्ड.ढाई हजार रुपए. एक बाइक एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.

कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शंकर पुत्र ओमप्रकाश व आकाश कुमार पुत्र बृजपाल उर्फ बिरजा निवासी चरथावल मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
पुलिस पूछताछ में दोनों शातिर आरोपियों ने बताया कि वह मुजफ्फरनगर. सहारनपुर. मेरठ. गाजियाबाद. देहरादून गौतमबुद्धनगर हरिद्वार. हिमाचल प्रदेश.जम्मू हरियाणा आदि जनपद व राज्यों में भोले भाले व बुजुर्ग लोगों द्वारा एटीएम कार्ड से पैसे निकालते समय उनके पासवर्ड देख लेते और फिर धोखे से उनके एटीएम/डेबिट कार्ड अपने कार्डों से बदलकर या चुराकर अन्य स्थानों से उनके एटीएम कार्ड व डेबिट कार्ड से पैसे निकाल लेते थे. दोनों आरोपी इस गैरकानूनी काम में काफी समय से लगे थे और दोनों ही कम पढ़े लिखे हैं. पुलिस ने जिस समय दोनों को गिरफ्तार किया उस समय वह इस्लामनगर क्षेत्र में एटीएम कार्ड से ठगी करने के लिए जा रहे थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *