रिपोर्ट राशिद मलिक
मुजफ्फरनगर खतौली उत्तर प्रदेश प्राप्त जानकारी के अनुसार खतौली नगर के अम्बर पैलेस मे सूर्यवंशी सैनी युवा समिति के तत्वाधान मे सैनी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया!कार्यक्रम मे उद्धघाटन कर्ता अशोक कुशवाहा (भूतपूर्व कप्तान भारतीय हॉकी टीम ) रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी बनारसीदास सैनी ने की! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चरण सिंह सैनी(भावी लोकसभा प्रत्याशी), श्रीमती बाला सैनी व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक विक्रम सैनी, सुधीर सैनी, श्यामलाल बच्ची सैनी रहे!कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि ने अपने वक्ता मे कहा कि हमे हर हॉल मे अपना समाज मजबूत करना है ओर हम सभी को राजनीति मे भी हिस्सा लेना चाहिए!कार्यक्रम मे हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टॉपर छात्र, छात्राओं को सम्मानित किया! स्वागत समिति मे राजू सैनी बुवाड़ा, ब्रजपाल सैनी (मुखिया) धर्मेंद्र सैनी, रामचंद्र सैनी (एडवोकेट ),सूर्यवंशी सेना के संस्थापक अनुज सैनी,अध्यक्ष सचिन सैनी,सोनू सैनी, प्रभात सैनी, विकास सैनी,व कोषाध्यक्ष आकाश सैनी (एडवोकेट ) रहे! कार्यक्रम के अंत मे चरण सिंह सैनी भावी लोकसभा प्रत्याशी के आने वाले 2024 के चुनाव लड़ने की आपस मे सहमति बनायी गयी व मंत्री स्वतंत्रदेव के बयान की निंदा की गयी व सैनी समाज को मजबूत बनाने पर बल दिया