स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर नदी को पार करके जाते थे स्कूल

सहारनपुर जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने लिया संज्ञान दिए जांच के आदेश

रिपोर्ट नावेद उल हक
सहारनपुर उत्तर प्रदेश: रसूलपुर- मंझाडी मार्ग पर पुरानी यमुना नदी पर क्षतिग्रस्त रपटे को स्कूली बच्चों द्वारा जान जोखिम में डालकर पार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने इसका संज्ञान लिया है-शनिवार की सुबह का जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम दीपक कुमार ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को साथ लेकर क्षतिग्रस्त रपटे का निरीक्षण किया-इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को रपटे की मरम्मत करने के निर्देश दिए-उन्होंने लेखपाल को निर्देश दिए कि उनके साथ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहेगी-जो नदी में पानी आने की स्थिति में ट्रैक्टर ट्राली से स्कूली बच्चों एवं राहगीरों को नदी पार कराएंगे,,,!!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *