प्रभारी एस0ओ0जी0 बागेश्वर द्वारा “रा0इ0का0 कन्यालीकोट कपकोट” बागेश्वर में साइबर क्राइम, नशा आदि से बचाव के बारे में आवश्यक जानकारी देने हेतु लगाई जागरुकता पाठशाला।
जागरुकता पाठशाला से स्कूली छात्र/छात्राओं सहित शिक्षक व उपस्थित स्टाफ हुआ लाभांवित।
रिपोर्ट वसंत वल्लभ जोशी
बागेश्वर उत्तराखंड
प्रभारी SOG उ0नि0 श्री प्रहलाद सिंह द्वारा दिनांक: 25.07.23 को थाना कपकोट क्षेत्रांतर्गत स्थित “रा0इ0का0 कन्यालीकोट में जागरुकता पाठशाला का आयोजन कर छात्र-छात्राओं और उपस्थित स्टाफ को साइबर क्राइम, नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे का प्रयोग ना करने, नशे के दुष्परिणाम, यातायात नियमों व एन्टी ह्यूमैन के तहत महिला उत्पीड़न, मानव तस्करी, घरेलू हिंसा, महिला संबंधी अपराधों की जानकारी/बचाव, गुड टच बेड टच आदि की जानकारी देकर जागरुक किया गया। साथ ही उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के एप जैसे- उत्तराखंड पुलिस एप/गौरा शक्ति उत्तराखण्ड ट्रैफिक आई एप के साथ-साथ डॉयल- 112, 1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।
महोदय द्वारा छात्र-छात्राओं को शिक्षा का हमारे जीवन में क्या महत्व है इस सम्बन्ध में व्याख्यान देकर मन लगाकर पढाई करने व सही मार्ग पर जाने हेतु प्ररित किया गया।