24 घंटे के भीतर किया खुलासा
रकम न देने पर गोली मारने की दी गई थी धमकी
ड्राइवर निकला षडयंत्रकर्ता, साथी संग बनाई योजना
रिपोर्ट गगन नामदेव
हरिद्वार उत्तराखंड
ट्रैवल्स कारोबारी से फिरौती मांगने व न देने पर गोली मारने की धमकी देने सम्बन्धित मामले में हरिद्वार कनखल पुलिस ने शिकायत मिलने के 24 घंटे के भीतर अभियुक्त शहनवाज़ उर्फ सोनू व इरफान उर्फ नोशद को हिरासत में लिया।
5 वर्षों से ट्रैवल्स मालिक की गाड़ी चला रहे अभियुक्त इरफान ने अपने मालिक का मोटा काम देखकर मोटी रकम ऐंठने के लालच में अपने साथी शहनवाज से एक धमकी भरा पत्र लिखवाकर भेजा था लेकिन हरिद्वार पुलिस की सतर्कता से पकड़ा गया। अब माफी मांग रहा है।