ट्रैक सूट व स्पोर्ट शू प्राप्त कर रोमांचित हुए झुग्गियों के बच्चे
👉नेशनल पब्लिक स्कूल में उड़ान—द सेंटर आफ थियेटर आर्ट एंड चाइल्ड डवलपमेंट ने किया बाल प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन
बच्चों की प्रतिभा को सम्मानित किया जाना गौरव की बात… सुरेंद्र चौहान
रिपोर्ट नवेद उल हक
सहारनपुर ।उत्तर प्रदेश उड़ान—द सेंटर आफ थियेटर आर्ट एंड चाइल्ड डवलपमेंट की ओर से आज आयोजित एक समारोह में झुग्गियों में रहने वाले निर्धन बच्चों के लिए बाल प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को ट्रैक सूट व स्पोर्ट शू तथा नकद पुरुस्कार वितरित किये। इस दौरान मानव विकास पर एक मूक अभिनय नाटिका का भी मंचन किया गया। मुख्य अतिथि एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक और सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के अध्यक्ष के.एल. अरोड़ा एवं प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक सुरेंद्र चौहान ने संस्था अध्यक्ष संजय टुटेजा और संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए समाज के वंचित वर्ग की मदद के लिए लोगों से आग्रह किया।
ज्वाला नगर स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के अध्यक्ष के.एल. अरोड़ा, संस्था अध्यक्ष संजय टुटेजा, संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र चौहान, प्रधानाचार्य सिम्पल मकानी, मानसी अभिनय गुरुकुल के अध्यक्ष केके गर्ग, रंगकर्मी योगेश पंवार व क्रेजी ग्रीन सोसायटी के अजय सिंघल ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
संस्था अध्यक्ष संजय टुटेजा व संयोजक सुरेन्द्र चौहान, सहसचिव सक्षम पाहुजा, सौरभ रोहिला व राजन टुटेजा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
समारोह के संयोजक सुरेंद्र चौहान ने बताया कि राजधानी दिल्ली की प्रमुख संस्था उड़ान—द सेंटर आफ थियेटर आर्ट एंड चाइल्ड डवलपमेंट द्वारा पिछले कई वर्षो से आयोजित किेये जा रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में सहारनपुर के बच्चों की प्रतिभा को सम्मानित किया जाना सहारनपुर के लिये गौरव की बात है। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है और उन्हें समाज में सम्मानित महसूस होता है। उन्होंने इस समारोह के माध्यम से गरीब बच्चों को आत्मविश्वास और आनंद के साथ जीने का संदेश दिया।
समारोह के दौरान रवि कर्णवाल और अभिनय गौतम के निर्देशन में झुग्गी झोपड़ी निवासी बच्चों ने मूक अभिनय नाटिका ‘मानव विकास’ का सफल मंचन किया। नाटिका ने भावनात्मक रूप से दर्शकों को अत्यंत प्रभावित किया। संस्था अध्यक्ष संजय टुटेजा ने समारोह में संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यो की जानकारी देते हुए आम जनता से समाज सेवा कार्य में सक्रिय रूप से भागीदारी करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि बाल प्रोत्साहन कार्यक्रम का उददेश्य छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे बढने के लिये प्रोत्साहित करना है। उन्होंने क्रेजी ग्रीन सोसायटी व मानसी अभिनय गुरुकुल की ओर से संस्था के साथ भागीदारी करने के लिये आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में उड़ान – द सेंटर ऑफ थिएटर आर्ट एंड चाइल्ड डेवलोपमेन्ट की ओर से बच्चों को ट्रैक सूट व स्पोर्ट्स शू वितरित करने के साथ साथ सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए बालिका रिया को 3100 रुपये व नंदिनी को 1100 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। समारोह का संचालन संस्था अध्यक्ष संजय टुटेजा ने किया।