➡️अभिलेखों का बारीकी के साथ अवलोकन कर कोतवाली नगर प्रभारी नीरज सिंह सहित थाना स्टाफ को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
➡️निरीक्षण के दौरान एसएसपी डॉ,विपिन ताड़ा द्वारा कार्यालय,बैरक,मेस एवम थाना परिसर की साफ सफाई के भी थाना स्टाफ को दिए सख्त निर्देश
➡️महिला हेल्प डेस्क डयूटी पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों को भी किया सख्ती के साथ आदेशित
सहारनपुर/
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा आज आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे कोतवाली नगर,जहां पर कोतवाली नगर प्रभारी नीरज सिंह सहित समस्त थाना स्टाफ की सलामी ग्रहण कर सबसे पहले उनके द्वारा कार्यालय का निरीक्षण किया गया जहां पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा द्वारा अपराध रजिस्टर/पर्व रजिस्टर को खंगाल उसका बारीकी के साथ अवलोकन कर थाना स्टाफ को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश,उसके बाद उनके द्वारा बैरक,मैस का भी जायजा लिया गया जहां पर साफ सफाई को लेकर वे और अधिक सख्त नजर आये।लगभग अपने एक घंटे के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा द्वारा कोतवाली नगर प्रभारी नीरज सिंह सहित ड्यूटी रत थाना स्टाफ को भी निर्देशित किया,कि थाने में आये हर फरियादी का सम्मान हो एवम उनके द्वारा दिए गये प्रार्थना पत्र का नियमानुसार उसका निस्तारण हो।जाते जाते एसएसपी द्वारा नगर कोतवाल नीरज सिंह सहित थाना स्टाफ को यह भी आदेश दिए,कि थाना परिसर की सफाई व्यवस्था सुचारु रहे।
✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप