👉स्कूलों में बच्चों को यातायात के नियमों के बारे में बताया जाए
👉स्कूली वाहनों की फिटनेस कराएं सुनिश्चित….. जिलाधिकारी
👉ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर करें समाप्त
👉हाईवे एवं सडक किनारे स्थित विद्यालयों में लगाए जाएं संकेतक
रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रक सुरेंद्र चौहान
सहारनपुर उत्तर प्रदेश, दिनांक 21 जुलाई, (सू.वि.)।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी।
डॉ. दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिये कि जनपद में दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्रों में ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर संकेतक लगाएं और ब्लैक स्पॉट को दूर करने के कार्य में तेजी लाई जाए। बाढ एवं अतिवृृष्टि के कारण जिन सडकों के किनारे टूट गये है एवं कुछ स्थानों पर नये ब्लैक स्पॉट बन गये है उनको चिन्हित कर शीघ्रता से ठीक किया जाए। उन्होने कहा कि यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर विधिक कार्यवाही की जाए। सडकों पर अतिक्रमण की समस्या के समाधान के लिए त्वरित प्रयास किये जाएं। अवैध रूप से चल रहे ई-रिक्शा, रेहडा, जुगाड आदि पर विधिक कार्यवाही की जाए। हाईवे एवं सडक किनारे स्थापित विद्यालयों के बाहर यातायात संबंधी संकेतक लगाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि ऐसे विद्यालय जिनके स्कूली वाहन अनफिट पाए गये है उन विद्यालयों के संचालकों के साथ बैठक कर वाहनों के लिए निर्धारित मानकों से अवगत कराते हुए वाहनों की फिटनेस सुनिश्चित करायी जाए। ऐसा न करने पर संबंधित स्कूल संचालक के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सार्थक प्रयास किये जाए। ओवर स्पीडिंग को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाए। गुड सेमेरेटियन स्कीम को प्रभावी रूप से लागू किया जाए। प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों से यातायात के नियमों के प्रति आमजन को जागरूक किया जाए। आरटीओ एवं ट्रैफिक पुलिस मिलकर स्कूल जाने वाले नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन संचालन पर रोक लगाएं। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित करें कि स्कूलों में प्रतिदिन यातायात नियमों के बारे में बच्चों को जागरूक किया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. अर्चना द्विवेदी, एसपी यातायात सिद्धार्थ वर्मा, सहायक सम्भागीय परवर्तन अधिकारी एम.पी.सिंह सहित पीडब्ल्यूडी एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।