इस अभियान से बच्चों को शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक रूप से जोंडे
भूमाफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही में कोई लापरवाही न की जाए
सहारनपुर, उत्तर प्रदेश 18 जुलाई, (सू.वि.)
माननीय मंत्री उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश श्री योगेंद्र उपाध्याय जी की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बाढ़ राहत कार्यों एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की।
राजकीय मेडिकल कॉलेज के संदर्भ में निर्देश देते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज में मिल रही सुविधाओं को और अधिक बेहतर किया जाए। विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए जनप्रतिनिधियों को नजरअंदाज न किया जाए बल्कि उनको विभिन्न बैठकों में आमंत्रित कर उनके बहुमूल्य सुझाव लेकर विकास कार्यों को गति प्रदान की जाए। शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था संबंधी कार्यों में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
आयुष्मान कार्ड के संबंध में समीक्षा के अन्तर्गत उन्हे अवगत कराया गया कि आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रदेश में जनपद दूसरे स्थान पर है। उक्त के संबंध में उन्होने निर्देश देते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही कार्डधारकों को ईलाज की सुविधा प्राथमिकता से उपलब्ध करवायी जाए। आरा मशीन के लाईसेंस देने में किसी प्रकार की अनावश्यक देरी न हो।
सडक, सेतु, विश्वविद्यालय एवं विकास योजनाओं को समयबद्ध ढंग से गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किया जाए। भूमाफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही में कोई लापरवाही न की जाए। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद किया जाए एवं उनके अनुभवों का उपयोग किया जाए। जनसामान्य के प्रति सरल एवं मधुर व्यवहार रखा जाए।
माननीय मंत्री जी ने विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि सरकार की योजनाओं का संचालन शासन की मंशा और सभी के प्रयासों से अच्छी गति से हो रहा है। उन्होने सभी अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के अनुभवों का लाभ उठाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि अधिकारी विकास कार्यों के प्रति नया सोचें। इस संदर्भ में मथुरा में किये गये कार्यों का उदाहरण दिया।
श्री योगेंद्र उपाध्याय ने तालाब बनाए जाने को लेकर कहा कि जलाशय, सौन्द्रयीकरण एवं जल स्तर बढने से अधिकतम लाभ उठाया जा सकता है। मनरेगा सहित अन्य सभी कार्यों में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता बढायी जाए।
अच्छे कार्यों को किये जाने के लिए वित्त हेतु सांसद, विधायक निधि के साथ -साथ सीएसआर फण्ड एवं समाज के प्रबुद्धजन आगे आएं।
22 जुलाई से प्रारम्भ होने वाले वृक्षारोपण अभियान में सभी को बढ-चढकर हिस्सा लेने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सभी विभाग लक्ष्य से अधिक इस कार्य में बढ-चढ कर हिस्सा लें। यह एक महोत्सव जैसा लगे। कम जगहों पर मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण किया जाए। विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होने कहा कि जनपद के सभी महाविद्यालयों में न केवल पौधे लगाए जाएं बल्कि उनको सुरक्षित करते हुए संरक्षित करें। वृक्षारोपण के दौरान छायादार एवं फलदार पौधों को प्रमुखता से लगाया जाए।
उन्हेाने सहारनपुर के लक्ष्य 44 लाख वृक्षों को लगाए जाने के दृष्टिगत कहा कि इस लक्ष्य को पूरा करने में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए एवं महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश देते हुए कहा कि छात्रों को इस अभियान से शारीरिक, मानसिक के साथ भावनात्मक रूप से भी जोडा जाए। बच्चों से लगवाए गये पौधों को उनके नाम पर रखें। उन्हेाने सभी महाविद्यालयों पर वृक्षारोपण संबंधित प्रतियोगिताएं जैसे कला, क्विज, लेख, चर्चा एवं परिचर्चा करने को कहा। उन्होने कहा कि अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कृत भी करें।
रजिस्ट्रार को महाविद्यालय में किये जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी को वृक्षारोपण संबंधी विभागवार बैठक करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार द्वारा पीपीटी के माध्यम से जनपद में हुए विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गयी।
जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने माननीय प्रभारी मंत्री जी को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके निर्देशों का अक्षरश पालन किया जायेगा।
इस दौरान सांसद श्री प्रदीप चौधरी, विधायक कीरत सिंह, मुकेश चौधरी, देवेन्द्र निम, राजीव गुंबर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मांगेराम चौधरी, जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, एसपी सिटी श्री अभिमन्यु मांगलिक, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री महेंद्र सैनी, महानगर अध्यक्ष श्री राकेश जैन, पूर्व सांसद श्री राघव लखनपाल शर्मा और जिले के अन्य प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।