कितने मुस्लिम पुरुष हैं जो चार शादियां करते हैं?

मुस्लिमों में वक्त के साथ आ चुका है बहुत ज्यादा सुधार :हरीश रावत

देहरादून (शिब्ली रामपुरी) वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि आज मुसलमानों में बहुत सुधार आ चुका है. शिक्षा के मामले में मुस्लिम महिलाएं किस तरह से तेजी से आगे बढ़ रही हैं यह सबको पता है और जहां तक मुसलमानों में चार शादियां करने की बात है तो आप बताइए कितने मुसलमान ऐसे हैं जो आज चार शादियां करते हैं? बातचीत के दौरान हरीश रावत ने यूसीसी के मुद्दे पर कहा कि यूसीसी के बहाने यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि इससे मुस्लिम समाज का बहुत बड़ा सुधार होगा जबकि सच्चाई यह है कि मुस्लिमों में खुद वक्त के साथ बहुत सुधार आ चुका है आज मुसलमानों में महिलाएं शिक्षा के रास्ते पर चलकर अपना भविष्य उज्जवल बना रही है तो वहीं मुसलमानों में बहुविवाह के मामले में भी काफी सुधार आ चुका है. उन्होंने कहा कि यदि मुस्लिमों में कहीं पर कोई बदहाली है तो उस बदहाली को दूर करने की शुरुआत समाज से ही की जानी चाहिए ना कि किसी तरह का कानून उन पर थोपा जाना चाहिए.
किसी भी तरह के कानून को थोप कर मुस्लिमों में सुधार लाने की बात करना मैं समझता हूं किसी भी तरह से सही नहीं है जहां तक सुधार की बात है तो यह समाज के अंदर से ही आवाज उठनी चाहिए और उठ भी रही है बहुत ऐसे मुस्लिम समाज के लोग हैं जो कि समाज में सुधार लाने का प्रयास कर रहे हैं और सुधार आ भी रहा है. यूसीसी के मुद्दे पर कांग्रेस का क्या नजरिया है इसके जवाब में हरीश रावत ने कहा कि देखिए अभी तक यूसीसी का ड्राफ्ट भी सामने नहीं आ सका है जब सामने आएगा तब हम बताएंगे कि वह क्या लाए हैं और उस पर हमारा क्या नजरिया है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *