सहारनपुर/
जन सैलाब के बीच जारी कांवड़ यात्रा के बाद महाशिवरात्रि पर्व पुलिस की कड़ी सुरक्षा के चलते कल देर रात मंदिरों मे हुए जलाभिषेक के साथ शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया।इस कांवड़ यात्रा में शामिल लाखों कांवड़ियों का सहारनपुर मे रहा जनसेलाब।आपको बता दें,कि कल मंडलायुक्त डॉ. हरिकेश भास्कर यशोदा, डीआईजी अजय कुमार साहनी , जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र एवं एसएसपी डॉ विपिन द्वारा हेलीकॉप्टर से कावड़ीयों पर पुष्प वर्षा की तो नजारा देखने योग्य था एक और आसमान से पुष्प वर्षा हो रही थी वहीं सड़कों पर चल रहे लाखों कांवड़ियों के हर हर महादेव के उद्घोष से आसमान भी गूंज रहा था। जनपद सहारनपुर के सरसावा से लेकर कालीनदी पुलिस चौकी तक एवम बड़गांव से लेकर गंगौह तक पुलिस के जवानो ने भी जहां शिवभक्तों पर फूलों की वर्षा कर पुरा वातावरण भक्तिमय बनाए रखा,तो वहीं फल व्यवस्था,मेडिकल चैकअप व्यवस्था व भोजन व्यवस्था कर कांवड़ियों की वहा व्हाई लूटने का काम भी किया।कांवड़ यात्रा सम्पन्न होने के बाद कल देर रात सहारनपुर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं ने लम्बी लम्बी कतारों में लग भगवान शिव का जलाभिषेक भी किया।इस दौरान जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र,एसएसपी डाॅ, विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन ने स्वम विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक के दौरान मोर्चा सम्हाले रखा।सहारनपुर के विख्यात बागेश्वर मंदिर एवम भूतेश्वर महादेव मंदिर में शिवभकतो की अत्यधिक भीड़ देखने को मिली,जहां पर कल देर रात तक शिवभक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया।बता दें,कि इस कांवड़ यात्रा एवम महाशिवरात्रि पर्व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने मे थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह,थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार,थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव,थाना कोतवाली नगर प्रभारी नीरज सिंह,थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल,थाना सदर बाजार प्रभारी रमेश चन्द्र,थाना गागलहेडी प्रभारी उमेश रोरिया,थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह,थाना बड़गांव प्रभारी विशाल श्रीवास्तव,थाना नानौता प्रभारी चन्द्रसेन सैनी,थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार,थाना गंगौह प्रभारी प्रभाकर कैन्तुरा,थाना देवबंद प्रभारी हदय नारायण सिंह,थाना नागल प्रभारी प्रवेश कुमार,थाना बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा,थाना बिहारीगढ़ प्रभारी बीनू सिंह,थाना फतेहपुर प्रभारी प्रमोद कुमार एवम थाना मिर्जापुर प्रभारी नरेश सिंह का भी रहा एक बड़ा योगदान।कांवड़ यात्रा एवम महाशिवरात्रि पर्व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने का समस्त श्रेय मण्डलायुक्त डॉ. हरिकेश भास्कर यशौदा, डीआईजी अजय कुमार साहनी,जिलाधिकारी डाॅ, दिनेश चन्द्र,एसएसपी डाॅ, विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन एवम उन तमाम पुलिस के जवानो को जाता है,जिनकी अच्छी कार्यशैली के चलते कांवड यात्रा एवम महाशिवरात्रि पर्व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया।
✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान