जीएसटी को ईडी के दायरे में शामिल करना देश की अर्थव्यवस्था के लिए बेहद खतरनाक: साबरी

Saharanpur ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य व वरिष्ठ पत्रकारजावेद साबरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले जीएसटी को ईडी केदायरे में शामिल कर व्यापारियों व उद्यमियों के हितों के साथ खिलवाड़ करनेका काम किया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी में अफसरशाही छोटे व्यापारी केलिए जी का जंजाल बन गई है। इसलिए जीएसटी के नियमों का सरलीकरण किया जानाचाहिए। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार जावेद साबरीने यहां जारी एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी को ईडी केदायरे में शामिल कर लिया गया है। अब अगर कोई व्यापारी जीएसटी नहीं देताहै तो उसे ईडी सीधे गिरफ्तार कर लेगी और जमानत भी नहीं मिलेगी। उन्होंनेआरोप लगाया कि जीएसटी प्रणाली इतनी जटिल है कि जो व्यापारी जीएसटी भी देरहे हैं, उन्हें किसी भी प्राविधान में फंसाकर जेल में डाला जा सकता हैअर्थात देश के किसी भी व्यापारी को केंद्र सरकार जब चाहे जेल भेज देगी।यह बहुत ही खतरनाक है। व्यापारी व्यापार करने की बजाय स्वयं को ईडी सेबचाता फिरेगा। उन्होंने कहा कि देश के छोटे-छोटे व्यापारी भी इसकी चपेटमें आ जाएंगे। कोई भी व्यापारी नहीं बचेगा और उन्होंने कहा कि जीएसटी कोईडी के दायरे में शामिल करना देश की अर्थव्यवस्था के लिए बेहद खतरनाक है।इसलिए केंद्र सरकार को जीएसटी को ईडी के दायरे में शामिल करने के आदेश कोतत्काल वापस लेना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *