सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब ने किया नवनिर्वाचित महापौर का अभिनंदन

प्राथमिकता के आधार पर कराया जायेगा प्रेस क्लब भवन का निर्माण… डॉ.अजय कुमार सिंह

पीत पत्रकारिता से परहेज़ करे क्लब से जुडे पत्रकार….जावेद साबरी

खबर के माध्यम से जनसमस्याओं को उजागर करे पत्रकार…सुरेंद्र चौहान

तहसील व ब्लाक स्तर पर शीघ्र गठित की जायेगी क्लब की इकाइयां… अबूबकर शिब्ली


photo

सहारनपुरउत्तर प्रदेश
डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के तत्वाधान में आयोजित सम्मान समारोह मे सहारनपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर डा.अजय कुमार सिंह का अंगवस्त्र ओढाकर व स्मृतिचिह्न भेंटकर अभिनन्दन किया गया तथा मांग पत्र सौंपकर प्रेस क्लब भवन बनवाये जाने की मांग की गयी।
स्थानीय चकरौता रोड स्थित डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के शिविर कार्यालय पर आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए महापौर डा. अजय कुमार सिंह ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने मे चौथे स्तम्भ प्रेस का महत्त्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने पत्रकारिता के गिरते स्तर पर चिन्ता जताते हुए कहा कि पहले जहा संस्थान की पहचान संपादक व पत्रकार से होती थी वही अब संस्थान की पहचान मालिको से होने लगी है। उन्होने पत्रकारो से बेखोफ होकर बेबाक पत्रकारिता करते हुए समाजिक सरोकार के मुद्दो को उजागर करने का भी आहवान किया उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब के भवन के लिए जगह चिन्हित की जा रही है तथा शासन द्वारा इसके लिए 3.2 करोड का बजट निर्धारित कर रखा है इसलिए प्राथमिकता के आधार पर प्रेस क्लब भवन बनाने का भी आश्वासन दिया इससे पूर्व कार्यक्रम मे पहुंचने पर नवनिर्वाचित महापौर डा. अजय कुमार सिंह का जिले के सभी कस्बो से आए पत्रकारो व क्लब के पदाधिकारियो ने माल्यार्पण कर स्वागत किया समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य संरक्षक जावेद साबरी, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान, जिला संयोजक अबूबकर शिब्ली, कुमार योगेश,डा. शाहिद जुबेरी, जिला महासचिव सुधीर सोहल, अजय यादव मौ० फारुख, इन्द्रेश त्यागी, राव उस्मान, मनसब अली परवेज़,अशोक शर्मा तीतरों ने मूल्यो व सिद्वान्तो पर आधारित पत्रकारिता करते हुए पाठकों तक सच्चाई पहुचाने का आह्वान किया समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान व संचालन जिला महासचिव सुधीर सोहल ने किया। समारोह मे जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान ने राव शमीम छुटमलपुर, इन्द्रेश त्यागी नकुड को जिला सचिव व कलीम अहमद मिर्जापुर को संगठन मंत्री नियुक्त करने की भी घोषणा की। इस दौरान विशाल कश्यप, अनूप धीमान ,अरविन्द चौहान, नवीन कुमार, सुभाष कश्यप, अश्वनी रोहिला,ओमप्रकाश जैन,राहुल नौसरान दिनेश शर्मा, दुर्गेश शर्मा, राव शमीम, जावेद राणा,राव जुबेर पुंडीर, विशेष गुरेजा संजीव खुराना, सुरेन्द्र अरोडा, विपिन बजाज, दीपक अरोड़ा, मोहितराय जसवाल, गौरव बजाज, कमल कश्यप, नदीम निजामी, जिकरिया खान समेत सैकडों पत्रकार मौजूद रहे.

सुरेंद्र चौहान,
जिलाध्यक्ष, डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब जिला सहारनपुर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *