अग्निपथ स्कीम के तहत उत्तराखण्ड के बनबसा, रानीखेत और कोटद्वार में भर्ती के दौरान चाक-चौबंद होगी पुलिस व्यवस्था

रिपोर्ट बसंत बल्लभ जोशी
देहरादून उत्तराखंड 19 जून 2023 को श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक,उत्तराखण्ड से मेजर जनरल मनोज तिवारी, (ADG Recruitment of UP & UK) द्वारा पुलिस मुख्यालय स्थित कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की गयी ।


इस दौरान मेजर जनरल तिवारी द्वारा पुलिस महानिदेशक महोदय को भारतीय सेना की अग्निपथ स्कीम के तहत उत्तराखण्ड के बनबसा, रानीखेत और कोटद्वार में आयोजित होने वाली 03 भर्ती रैलियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई l उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में होने वाली भर्ती रैलियों में राज्य के विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से युवा बड़ी संख्या में प्रतिभाग करेंगे l जिसमें भर्ती रैली के दौरान भीड नियंत्रण व अप्रिय स्थिति से निपटने हेतु पुलिस बल नियुक्त किया जाना आवश्यक है l


पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड, श्री अशोक कुमार द्वारा पुलिस प्रबंधन के साथ समय से पुलिस बल की तैनाती हेतु आश्वस्त किया गया l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *