आपदा के संबंध में की गयी तैयारियों की मॉकड्रिल करवाई जाए >(सहारनपुर सांसद हाजी फजलुर्रहमान

हम शहर का जलमग्न चित्र नहीं देखेंगे (सहारनपुर मेयर डॉ अजय सिंह)

नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर की जाए नालों की सफाई (डीएम सहारनपुर दिनेश चंद्र))


रिपोर्ट सुरेंद्र चौहान वरिष्ठ पत्रकार
सहारनपुर, 16 जून,
जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में पूर्वान्ह 04ः00 बजे सांसद हाजी फजलुर्रहमान, विधायक आशू मलिक, विधाक उमर अली खान, महापौर डॉ. अजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की उपस्थिति में आयोजित की गयी।
बैठक में आपदा प्रबंधन से संबंधित तैयारियों की पीपीटी की माध्यम से देखा गया तथा इसमें नदियों से प्रभावित क्षेत्रों का विवरण, यमुना नदी के निस्सरण आंकडे, पिछले वर्षों में वर्षा की जानकारी, तटबंधों, डेªनों, बाढ कन्ट्रोल रूम, बाढ राहत शिविर, बाढ से बचाव हेतु नाविकों, गोताखोरों की सूची, वित्तीय वर्ष में परियोजनाओं के तहत ढिक्का टपरी, शाह अलीपुर, जनकपुर, पखनपुर, सढौली कदीम में निर्मित कटाव निरोधक कार्यों की समीक्षा की गयी।
सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने आपदा के संबंध में की गयी तैयारियों की मॉकड्रिल करवाने तथा यमुना किनारे के गांवों में यथाशीघ्र सूचना देने के निर्देश दिए। उन्होने जिलाधिकारी की सराहना करते हुए कहा कि हमारा सौभाग्य है कि जनपद में विभिन्न पदों में कार्य कर चुके अनुभवी जिलाधिकारी इस जिले को मिले है। आपदा के दृष्टिगत ढमोला नदी का संबंधित अधिकारियों को निरीक्षण करने, तटबन्ध संबंधी कार्यवाही एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को आपदा के समय होने वाली बीमारियों से पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए।
विधायक आशु मलिक ने मानकमऊ में पानी भरने की समस्या, नालों की सफाई की समस्या को बताया।
विधायक उमर अली खान ने घाड क्षेत्रों में आग लगने की समस्या और उसके निदान हेतु फायर ब्रिगेड स्टेशन बनाए जाने की बात कही।
महापौर डॉ. अजय सिंह ने कहा कि हम शहर का जलमग्न चित्र नहीं देखेंगे बल्कि इस संदर्भ में सभी नालों की सफाई की जा रही है तथा 24 घण्टे कार्य करने वाली टीमें गठित कर दी गयी है।


जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि आपदा सभी के लिए आती है और इस पर सभी अधिकारी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। उन्होने सिंचाई विभाग को अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ई.सी. बैग, बल्ली, वायर क्रेट, बोल्डर इत्यादि की व्यवस्था करने को कहा। साथ ही साथ उप जिलाधिकारियों को सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
डॉ. दिनेश चन्द्र ने हथनी कुण्ड बैराज से पानी छोडे जाने की सूचना यमुना नदी के किनारे पर स्थित ग्रामों में उपलब्ध करवाने, तटबन्ध कोई टूटा न रहे इसका विभागीय अधिकारी एसडीएम के साथ निरीक्षण कर 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने, तहसीलों में बनाए गये कन्ट्रोल रूम में आवश्यकतानुसार मैनपावर बढाने, बाढ से बचाव हेतु नाविकों की सूची तथा उनकी उपस्थिति सत्यापित करने, गोताखोरों की संख्या को बढाए जाने के निर्देश दिए। उन्होने नहरों के किनारे झण्डी तथा गहरी नहरों के पास चेतावनी बोर्ड लगवाने, बाढ की रोकथाम के दृष्टिगत सूचनाओं के सम्प्रेषण के लिए हिमाचल और उत्तराखण्ड राज्य से समन्वय करने, बाढ प्रभावित क्षेत्रों में आ रहे पशुओं को सभी प्रकार का टीकाकरण करवाने, नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नालों की सफाई कराए जाने तथा 24 घण्टे कार्य करने वाली टीमें गठित करने के सख्त निर्देश दिए।
विद्युत विभाग के अधिकारियों को जर्जर एवं लटके हुए विद्युत के तारों को यथाशीघ्र ठीक करने के साथ ही शाहजंहापुर गांव की शिकायत का संदर्भ लेते हुए उन्होने संबंधित अधिकारी को गांव का निरीक्षण कर जिओ टैग फोटो कल तक उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होने नालों में खडे खम्भों की शिफ्टिंग के दृष्टिगत आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करने के लिए आश्वस्त किया।
बैठक में नगर आयुक्त गजल भारद्वाज, मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, संबंधित उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सुरेंद्र चौहान

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *