गृह मंत्री भारत सरकार,अमित शाह के सिरसा आगमन को लेकर डीजीपी हरियाणा तथा एडीजीपी गुप्तचर विभाग, हरियाणा ने सिरसा पहुंचकर पुलिस अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक ली ।

डीजीपी तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुप्तसर विभाग, हरियाणा ने रैली स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।

रिपोर्ट नफीस उर रहमान
सिरसा हरियाणा


सिरसा……… आगामी 18 जून को गृह मंत्री, भारत सरकार अमित शाह के सिरसा आगमन को लेकर पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुप्तचर विभाग हरियाणा आलोक मित्तल ने सिरसा पहुंचकर शहर सिरसा के सुर्खाब पर्यटक केंद्र में पुलिस अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक लेकर रैली के दौरान किए जा रहे सुरक्षा प्रंबधों की जानकारी लेकर समीक्षा उपरांत आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना तथा बेहतर सुरक्षा प्रबंधों को सुनिश्चित करना पुलिस का परम दायित्व है,इसलिए सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी के दौरान पूरी सावधानी व सतर्कता बरतें तथा आम आदमी के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग ले । बैठक के दौरान पुलिस महानिदेशक हरियाणा पीके अग्रवाल व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आलोक मित्तल ने कहा कि रैली के दौरान आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े तथा असमाजिक तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी जाए ।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रैली के दौरान जहां सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंध रखी जाए,वहीं यातायात तथा पार्किंग व्यवस्था को भी पूरी तरह से दुरुस्त रखा जाए ताकि आम आदमी के आवागमन में किसी प्रकार की बाधा ना आए । बैठक के दौरान एडीजीपी हिसार रेंज श्रीकांत जाधव तथा पुलिस अधीक्षक सिरसा उदय सिंह मीना ने आगामी 18 जून को गृह मंत्री,भारत सरकार अमित शाह के सिरसा आगमन को लेकर किए जा रहे सुरक्षा प्रबंधों की विस्तार से जानकारी दी । बैठक के बाद पुलिस महानिदेशक हरियाणा पीके अग्रवाल व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुप्तचर विभाग, हरियाणा आलोक मित्तल ने सभी पुलिस अधिकारियों को साथ लेकर गृह मंत्री अमित शाह की होने वाली रैली स्थल अनाज मंडी, शहर सिरसा में जाकर वहां पर की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर हिसार रेंज के एडीजीपी श्रीकांत जाधव, फतेहाबाद की पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, सिरसा के पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना तथा सहायक पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मुख्य रूप से मौजूद रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *