जिलाधिकारी दिनेश चंद्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन टांडा ने जिला राजपूत सभा के प्रबुद्धजनों के साथ की बैठक

आपसी सौहार्द, शांति एवं भाईचारा बनाए रखने की अपील

रिपोर्ट सुरेंद्र चौहान__
सहारनपुर, उत्तर प्रदेश 9 जून,
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजपूत सभा के साथ बैठक की गई।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जिला राजपूत सभा के संभ्रान्त लोगों के साथ बैठक में जिला राजपूत सभा के प्रबुद्ध नागरिकों से जनपद में शांति, सौहार्द, भाईचारा बनाए रखने की अपील की गयी।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा ने मौजूद लोगों को जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा ऐसा कोई कार्य न करें जिससे जिले का नाम खराब हो। सभी नागरिको को एक साथ मिलजुल कर रहना है। शांति व्यवस्था कायम रखें और एक दूसरे का सहयोग करें।
बैठक में उपस्थित समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा आश्वस्त किया गया कि इस संदर्भ में हम बैठक करेंगे तथा बैठक के निर्णय से समय से अवगत करा दिया जाएगा। कानून का कोई उल्लंघन नहीं होगा। जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग किया जायेगा।
इस अवसर पर समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *