आप्रेशन व्हाईट पाउडर-2 अभियान,,,,एक दर्जन से अधिक गिरफ्तारी,आगे भी रहेगी जारी
➡️स्मैक तस्करों पर शिकंजा कस गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर उनकी सम्पत्तिंया होंगी जप्त,,,डाॅ,विपिन ताड़ा
➡️एसएसपी सहारनपुर के सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश,,व्हाईट पाउडर तस्करों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करें पुलिस
➡️सन् 2022 में भी एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा का ऑपरेशन व्हाईट पाउडर अभियान चला,स्मैक तस्करों पर गैंगेस्टर एक्ट की पुलिस कार्रवाई हुई,अवैध सम्पत्तियां भी हुई जप्त
सहारनपुर/ उत्तर प्रदेश
स्मैक,चरस तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा द्वारा एक बार फिर ऑपरेशन व्हाईट पाउडर-2 अभियान की शुरुआत कर दी है,इस अभियान के चलते जून माह के पहले सप्ताह में ही पुलिस कार्रवाई में एक दर्जन से अधिक नशा कारोबारियों को जेल भेजा जा चुका है,
और यही नहीं पुलिस की यह जबरदस्त कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।स्मैक तस्करी में लिप्त एक दर्जन से अधिक नशा कारोबारियों को थाना मण्डी,थाना बेहट,थाना गंगौह,थाना सरसावा,थाना नकुड,थाना फतेहपुर,थाना चिलकाना एवम थाना कुतुबशेर प्रभारी जेल भेजने की बड़ी कार्रवाई कर चुके हैं।इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा के जनपद के सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश है,कि ऑपरेशन व्हाईट पाउडर-2 अभियान में स्मैक एवम चरस तस्करों को चिन्हित कर उन पर और तेज कार्रवाई करें पुलिस,ताकि इस स्मैक तस्करों के नेटवर्क को पुरी तरह ध्वस्त किया जा सके।एसएसपी सहारनपुर कहते हैं,कि चरस तस्करों पर पुलिस अब गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई करेगी,हो सका तो इन नशा कारोबारियों की सम्पत्तियो को भी जप्त किया जाएगा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा के सभी थाना प्रभारियों को यह भी आदेश दिए गए हैं,कि नशा कारोबारी छोटा हो या बड़ा सभी पर एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की जाए।आपको बता दें,कि जून के पहले सप्ताह में ही थाना मण्डी,थाना बेहट,थाना सरसावा,थाना कुतुबशेर,थाना चिलकाना,थाना नकुड,थाना गंगौह एवम थाना फतेहपुर पुलिस इन नशा कारोबारियों पर जोरदार कार्रवाई कर चुकी है।ऑपरेशन व्हाईट पाउडर-2 अभियान जून माह तक जारी रहेगा,जिसमें आगे भी नशा तस्करों को जेल भेजने की तेयारी चल रही है।हम आपको यह भी बता दें,कि सन् 2022 में भी एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा ऑपरेशन व्हाईट पाउडर अभियान के तहत स्मैक एवम चरस कारोबारियों पर तेज तर्रार कार्रवाई कर उन पर गैंगेस्टर एक्ट की पुलिस कार्रवाई कर चुके हैं,और यही नहीं माननीय न्यायालय के आदेश प्राप्ति के बाद इस गौरख धंधे में अनाधिकृत रूप से अर्जित की गई सम्पत्तियो को भी जप्त कर चुके हैं।
✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान