लखनऊ उत्तर प्रदेश
सांसद स्वर्गीय इलियास आजमी की शोक सभा का आयोजन 21 विक्रमादित्य मार्ग लखनऊ में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ट्रस्ट के मुख्यालय में आयोजित किया गया जिस के मुख्य अतिथि लखनऊ सांसद श्रीमान कौशल किशोर,रहे राज्यमंत्री ,आश्वासन और शहरी कार्य मंत्री , भारत सरकार मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा आजमी साहब दो बार के सांसद थे
लेकिन उनमें जरा सा भी घमंड नहीं था जब मैं 2014 में सांसद बना आजमी साहब मुझे संसद लेकर गए थे ,और 2011 में जब मैं लखीमपुर सदर से विधानसभा उपचुनाव लड़ रहा था आजमी जी ने मेरी हर तरह से मदद की थी ,और मैं विधायक बना था , दलितों-पिछड़ों के हितेषी आज हमको छोड़कर दुनिया से रुखसत हो गए ,मैं इस अवसर पर ईश्वर से प्रार्थना करता हूं ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे,आजमी साहब के नाम पर उनके कामों पर एक बड़ा सेमिनार का आयोजन किया जाए ।इस अवसर पर मा् ्हृदय राम ने कहा कि मैं पिछले महीने बीमार हो गया था तुम मुझे आजमी साहब दिल्ली के अस्पताल में ले जाकर मेरा इलाज कराया था, आमतौर पर लोग अब्बा कहकर पुकारते थे मुझे बहुत अफसोस है गरीबों के हमदर्द नहीं रहे, इस मौके पर श्री अर्जुन देव भारती गृह विभाग उत्तर प्रदेश शासन ने कहा आजमी साहब सचमुच एक अच्छे इंसान थे उनमें कभी भी घमंड और सांसद होने का मय नही था, रिक्शा पर चलते थे और पैदल भी चलते,इस मौके पर रामचंद्र पटेल ,डॉक्टर अंबेडकर महासभा की डॉक्टर सत्य दोहरे कोषाध्यक्ष ने कहा डॉक्टर अंबेडकर महासभा के संरक्षक थे सुभाष मौरिया महामंत्री पिछड़ा वर्ग महासंघ ने कहा इलियास आजमी साहब पार्लियामेंट में हमेशा दलितों की बात उठाते थे और दलितों के बीच ज्यादा अपना समय बिताते थे पिछड़ा वर्ग ने आज अपना सरपरस्त खो दिया श्री गौतम राने सागर ने कहा आजमी जी हमेशा कांग्रेस के विरोधी रहे लेकिन अब कांग्रेस की कमी महसूस करते थे, इस मौके पर जनाब यशवंत सिंह, सदस्य ,विधान परिषद ,ने कहा आजमी साहब राजनीतिक व्यक्ति थे और जनसेवा उनका काम था । इस मौके पर अन्य लोगों के अलावा ओंकार सिंह , लोकदल, मनोज पासवान ,राजेश मौर्य ,अभिषेक कुमार ,नीरज चौधरी ,सईद अहमद सिद्दीकी, ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की ।आखिर में अध्यक्षता कर रहे हैं श्री अब्दुल नसीर नासिर संस्थापक सदस्य डॉक्टर अंबेडकर महासभा ने कहा इलियास साहब मुसलमानों की तालीम के हिमायती थे ,और उर्दू तालीम को अनिवार्य करने के लिए कोशिश करते रहते थे आजमी साहब आप पार्टी के संस्थापक थे, और उनका प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री वह विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से अच्छे तालुक थे। आजमी साहब पर जल्द एक बड़ा सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। अब्दुल नसीर नासिर, संस्थापक सदस्य, डॉक्टर अंबेडकर महासभा,