सहारनपुर। उत्तर प्रदेश डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र चौहान ने जिला कार्यकारिणी का गठन करते हुए बृजमोहन मोंगा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जगदीप
कुमार, सुधीर सोहल, अरविंद टेबक, मोईन सिद्दीकी, अरविंद गुप्ता, इकबाल
खान व राव ताहिर पुंडीर को जिला महासचिव नियुक्त किया है। डिस्ट्रिक्ट
प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र चौहान ने जिला कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए बताया कि क्लब के संरक्षक मंडल की सहमति से गठित जिला कार्यकारिणी
में वरिष्ठ पत्रकार जावेद साबरी को मुख्य संरक्षक, एवं रियाज हाशमी,अवनीन्द्र कमल, डा. शाहिद जुबैरी व कुमार योगेश को संरक्षक, अबुबकर शिबली को संयोजक, बृजमोहन मोंगा को वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, अजय यादव, शब्बीर
शाद, मनोज सिंघल, शमीम मंसूरी, नरेश गोयल, मनसब अली परवेज व चौधरी धीरज सिंह को जिला उपाध्यक्ष, जगदीप कुमार, सुधीर सोहल, अरविंद टेबक, मोईन
सिद्दीकी, अरविंद गुप्ता, इकबाल खान व राव ताहिर पुंडीर को जिला महासचिव
नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि हसनैन जैदी, ठा. नकली सिंह,
मौहम्मद फारूख, अभिमन्यु वालिया, श्रवण शर्मा, ओ. पी. जैन, मनोज शर्मा,
डा. मरगूब, तपेंद्र सैनी, राव उस्मान, मोहित गुप्ता व मुकेश गुप्ता को जिला सचिव, अनिल कुछाड़िया को जिला कोषाध्यक्ष, दीपक अरोड़ा, राव फरमात, विशाल कश्यप, विपुल जैन, अश्विनी रोहिला, ताहिर मलिक को संगठन सचिव, दिनेश रोहित, रमन गुप्ता, सुरेंद्र अरोड़ा, सुभाष कश्यप को प्रचार सचिव,
सैयद मशकूर को जिला प्रवक्ता, खेमचंद सैनी व कमल कश्यप को सोशल मीडिया
प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि जनेश राणा, आयुष गुप्ता, मौलवी
मुकर्रम, सुहाले अहकर, राकेश ठाकुर, प्रमोद गुप्ता, नईम सागर, संजीव
विश्वकर्मा, तबरेज मलिक, विपिन बजाज, मोहित जायसवाल, संजीव खुराना, विशेष
गुरेजा, अनूप धीमान व आबाद अली को जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।
रिपोर्ट-सुधीर सोहल