महिला सुरक्षा के प्रति पुलिस सदैव गंभीर… एस.पी. सिटी
✅ भविष्य में अन्य स्कूल व कॉलेज में आयोजित होंगे जागरूकता कार्यक्रम… डी.पी.ओ.
✅ लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा हासिल करें बालिकाएं…. सुरेंद्र चौहान
सहारनपुर, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा बेटी “बचाओ,बेटी पढ़ाओ” एवं मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने तूलिका, स्केच एवं रंगों के माध्यम से चित्र बनाकर महिला अधिकारों की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं को ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित भी किया गया।
गागलहेड़ी स्थित हरी इंटरनेशनल एकेडमी में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक कुमार पांडे, प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र चौहान, एकेडमी के निदेशक मोहित चौधरी एवं प्रधानाचार्य सीमा चौधरी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रतियोगिता में हरी इंटरनेशनल एकेडमी, लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल, क्रीसेंट पब्लिक स्कूल, मोंट फोर्ट पब्लिक स्कूल, मैक्स फोर्ट पब्लिक स्कूल, सी बी एस गुरुकुल स्कूल एवं पी जी पायस के लगभग 120 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में हरी इंटरनेशनल एकेडमी की मिश्खात व दीपांशी तथा लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल की निष्ठा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
हरी इंटरनेशनल एकेडमी की छात्रा लहर, अंशु यादव तथा लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल की वंशिका यादव ने द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि पीजी पायस इंटर कॉलेज की शीतल व मैक्स फोर्ट पब्लिक स्कूल की मंतशा ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त क्रीसेंट पब्लिक स्कूल की रीफा ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि कि मिशन शक्ति व बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत समाज व बच्चों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। इसमें विशेष तौर से लड़कियों को आत्मरक्षा एवं सुरक्षा के प्रति आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के प्रति सहारनपुर पुलिस सदैव गंभीर है। इसलिए छात्राओं को एक दिन के लिए अलग अलग थानों में प्रभारी बना कर उनका हौसला बढ़ाने का काम किया जाता रहा है। जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक कुमार पांडे ने कहा कि जुलाई माह से बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ व मिशन शक्ति अभियान के तहत पूरे जिले के विभिन्न स्कूलों में जाकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ताकि बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा सके। प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान ने कहा कि इस तरह के अभियान पढ़ाई के साथ-साथ बालिकाओं को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करने में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियानों से भ्रूण हत्या एवं दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा के मामलों में भी कमी आई है। उन्होंने छात्राओं से अपना लक्ष्य निर्धारण कर शिक्षा हासिल करने का आह्वान किया। ताकि वह अपने सपनों को पंख लगा सके। एकेडमी के निदेशक मोहित चौधरी ने कहा कि सरकार के प्रयासों से आज महिलाएं न केवल शिक्षित हो रही है बल्कि सामाजिक , आर्थिक एवं प्रशासनिक स्तर पर अपनी भागीदारी को भी बढ़ा रहीं है।
प्रधानचार्या सीमा चौधरी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महिला मानव जाति की निर्माता है। आज हम जो कुछ भी हैं। वह केवल एक महिला के कारण ही हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा ताकि बच्चों की प्रतिभा को निखारा जा सके।
इस दौरान विभिन्न स्कूलों कि शिक्षिकाएं , बच्चे व कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नेहा शर्मा ने किया।
सुरेंद्र चौहान
दैनिक अजीत समाचार