सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक के राष्ट्रपति ने किया शिवधाम मंदिर का भ्रमण

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश


सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक के राष्ट्रपति फास्टिन अर्चगे तौदेरा
के आज प्रवासी भारतीय उद्योगपति अजय गुप्ता के निमंत्रण पर सहारनपुर
पहुंचकर निर्माणाधीन शिवधाम मंदिर का भ्रमण किया। इस दौरान स्पोर्ट्स
वैलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य
अभिनंदन किया गया।

भारत के दौरे पर आए सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक के
राष्ट्रपति फास्टिन अर्चगे तौदेरा ने आज आगरा में ऐतिहासिक ताजमहल का
भ्रमण किया। तत्पश्चात प्रवासी भारतीय अजय गुप्ता के निमंत्रण पर विमान
द्वारा जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां से हैलीकॉप्टर द्वारा
सहारनपुर स्थित देहरादून रोड स्थित हैलीपैड पहुंचे जहां उन्हें सलामी
गारद द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तत्पश्चात राष्ट्रपति फास्टिन अर्चगे
तौदेरा अपनी पत्नी व बेटी व महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी के साथ
सहारनपुर में निर्माणाधीन शिवधाम मंदिर पहुंचे जहां प्रवासी उद्यमी अजय
गुप्ता, अनिल गुप्ता व वरूण गुप्ता द्वारा बुके देकर उनका स्वागत किया
गया। तत्पश्चात राष्ट्रपति फास्टिन अर्चगे तौ देरा ने शिवधाम मंदिर में


भ्रमण कर दर्शन किए तथा मंदिर परिसर में बनाए गए इंडोर स्टेडियम का भी
अवलेाकन किया। इस दौरान महापौर डा. अजय कुमार सिंह, विधायक मुकेश चौधरी,
विधायक राजीव गुम्बर, डिस्ट्रिक्ट प्रैस क्लब के संरक्षक जावेद साबरी,
राजकुमार राजू, राजीव गुप्ता, डा. पंकज खन्ना, बसपा नेता ओसाफ गुड्डू आदि
मौजूद रहे। इससे पूर्व हैलीपैड पहुंचने पर स्पोर्ट्स वैलफेयर एसोसिएशन
की ओर से चेयरमैन अनिल गुप्ता, अध्यक्ष जावेद साबरी, महापौर अजय कुमार
सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमिंद्र सिंह, डा. पंकज खन्ना ने राष्ट्रपति
सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक के राष्ट्रपति फास्टिन अर्चगे तौ देरा को शॉल
ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर भव्य अभिनंदर किया। इस दौरान समाजसेवी मसूद
बदर, पार्षद मंसूर बदर, आरिफ खान, नौशाद खान, अफजाल खान, रब्बानी खान,
ईशान साबरी, वरिष्ठ पत्रकार सुधीर सोहल, अमित जैन दादू आदि मौजूद रहे।
सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक के राष्ट्रपति फास्टिन अर्चगे तौदेरा के


सहारनपुर आगमन के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता
इंतजाम किए गए थे। नायब तहसीलदार नितिन काजला के नेतृत्व में पुलिस व
प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भ्रमण के दौरान पूरे समय सुरक्षा व्यवस्था
की निगरानी रखी गई तथा जिस समय सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक के राष्ट्रपति
फास्टिन अर्चगे तौदेरा का काफिला हैलीपैड से शिवधाम मंदिर पहुंचा तो
रास्ते में जगह-जगह पुलिसकर्मियों द्वारा यातायात रोककर उनके काफिले को
सुरक्षित पहुंचाने का काम किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *