एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पत्रकार वार्ता के दौरान किया गया खुलासा
कोतवाली नगर प्रभारी नीरज सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम नवाबगंज चौकी प्रभारी अवशेष भाटी को व्यापारियों ने किया सम्मानित
सहारनपुर उत्तर प्रदेश
पूर्व में हिरन मरान मे एक रेडिमेड की दुकान चलाने वाला योगेश बंसल 80 लाख की धोखाधड़ी के एक मामले में पत्नी सहित बैंगलोर से हुआ गिरफ्तार।आपको बता दें,कि आखिर मामला क्या है,जेन डिग्री कालेज निवासी योगेश बंसल उर्फ रिंकू बंसल अपनी पत्नी टिंवकल बंसल के साथ सन 2022 मे हिरन मरान मे एक रेडिमेड की दुकान चलाता,इस रेडिमेड के काम में उसने लगभग 80 लाख रूपए से उपर का दुकानदारों से रेडिमेड का माल व केश ले रखा था,जब उसने देखा कि लोगों का कर्जा सिर पर ज्यादा हो गया,तो वह लोगों के साथ धोखाधड़ी कर परिवार सहित रातों रात सहारनपुर छोड़कर बैंगलोर भाग गया।जिसके विरुद्ध कोतवाली नगर में मुकदमा भी पंजीकृत हैं,उसी पंजीकृत मुकद्दमे के आधार पर कोतवाली नगर प्रभारी नीरज सिंह ने एक टीम का गठन कर इस दम्पति की गिरफ्तारी हेतू बैंगलोर भेज दी,जहां से कामयाब पुलिस टीम ने इस दम्पति योगेश बंसल व टिवंकल बंसल को 304 शांति निवास निकट एलएलबी तिराहा थाना हुलीमऊ बैंगलोर सिटी से गिरफ्तार कर लिया।इस धोखाधड़ी के मामले का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर एवम नवाबगंज चौकी प्रभारी अवशेष भाटी, कांस्टेबल अनुज पाल एवम महिला कांस्टेबल रेनू शर्मा शामिल रही।जिसका खुलासा आज एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा भी पत्रकारों के सामने किया गया।हम आपको यह भी बता दें,कि योगेश बंसल शामली का रहने वाला है तथा सन् 2008 शामली से अपनी सम्पत्ति बेचकर सहारनपुर में बस गया था।यही से इसने रेडिमेड का काम शुरू किया था।
✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान