डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने जिलाधिकारी सहारनपुर का किया कार्यभार ग्रहण*

शासन की मंशा के अनुरूप समस्याओं का समाधान कराना ही प्राथमिकता:…. डॉ. दिनेश चंद्र सिंह*


सहारनपुर। उत्तर प्रदेश नवागत जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र सिंह ने कहा कि जन शिकायतों
का समयबद्ध प्रभावी निस्तारण व विकास कार्यों में सर्वोच्चता लाना उनकी
प्राथमिकता रहेगी। जनशिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर कोताही
बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही
जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के साथ ही बिना किसी भेदभाव के
प्रत्येक पात्र को योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। नवागत जिलाधिकारी
डा. दिनेश चंद्र सिंह आज यहां अपना कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से
वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनपद में चल रही विकास सम्बंधी
परियोजनाओं में और तेजी लाई जाएगी। किसानों की समस्याओं का त्वरित
निस्तारण करने के साथ ही उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान हित की
योजनाओं से जुड़कर लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों,
ग्रामीणों, वृद्धों, दिव्यांगजनों तथा समाज कल्याण से सम्बंधित योजनाओं
को तीव्र गति पूरी पारदर्शिता के साथ पात्रों तक पहुंचाया जाएगा। एक सवाल
के जवाब में उन्होंने कहा कि गौआश्रय स्थलों के लिए चारागाह की भूमि पर
ऐसी चारे की बुआई की जाएगी जिससे पूरे साल गौंवशों को हरे चारे की कमी न
पड़े। उन्होंने नागरिकों से भी गौवंशों के लिए अपनी सामर्थ्यानुसार भूसा
दाल करने की भी अपील की। वार्ता के दौरान मुख्य विकास विजय कुमार, अपर
जिलाधिकारी प्रशासन डा. अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं
राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, नगर मैजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार, मुख्य
कोषाधिकारी अशोक राव गौतम, डिप्टी कलेक्टर रामजी लाल भी मौजूद रहे।

सुरेंद्र चौहान

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *