सहारनपुर: उत्तर प्रदेश आबकारी आयुक्त सहारनपुर परिक्षेत्र एवं जिला आबकारी अधिकारी वरुण कुमार के कुशल निर्देशन में अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध आबकारी विभाग की टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है, मिली जानकारी के अनुसार आबकारी निरिक्षक पंकज सिंह चौहान को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सरसावा थाना इलाके से हरियाणा राज्य में बिक्री हेतू 192 पौवे मस्ती ब्रांड व 24 बोतल चार्ली ब्रांड की अवैध मंदिरा बरामद की गयी, इस दौरान तस्कर को मौके से गिरफ़्तार किया गया, आबकारी निरीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सरसावा इलाके में अवैध रूप से तस्करी करने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर अवैध शराब की तस्करी की जा रही है, उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी टीम का गठन कर अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप को जब्त किया गया व तस्कर को गिरफ़्तार किया गया, ज़िला आबकारी अधिकारी द्वारा ज़िलें में अभियान चलाकर अवैध शराब की तस्करी पर पूर्ण से प्रतिबंध लगाया हुआ है, ज़िला आबकारी अधिकारी निकाय चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में भी अहम भूमिका निभा चुके है, तस्करों पर भी लगातार कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है, अभियान निरन्तर जारी है।
रिपोर्ट-सुभाष कश्यप!!