बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर वृक्ष लगाने का लिया संकल्प

लखनऊ ,उत्तर प्रदेश दिनांक 5 मई, बुद्ध मंदिर रिसालदार पार्क लाल कुआं लखनऊ में बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर श्री एमपी गौतम, डीएफओ, झांसी, श्री अब्दुल नसीर नासिर संस्थापक सदस्य डॉक्टर अंबेडकर महासभा, श्री महेंद्र सिंह अध्यक्ष महाबोधी सोसायटी, शंकर सा है श्री जय शंकर सहाय एडीशनल कमिश्नर सेल टैक्स इलाहाबाद, श्री विजय बौद्ध, श्री अरुण कुमार गौतम , ने आम हुए श्रद्धालुओं को शपथ दिलाई एक पेड़ एक पेड़ जरूर लगाएं और उसकी देखभाल भी करें इस मौके पर श्री अब्दुल नासिर नासिर ने कहा महात्मा बुद्ध ने कहा कि वृक्ष के नीचे मैंने साधना की, इसकी पत्तियों ने चिलचिलाती धूप और बारिश से मेरा बचाव किया और दरख़्त ने हर पल मेरी सुरक्षा कि वे न सिर्फ अपनी छाया और फलों के जरिए जीवो का पोषण करते हैं बल्कि अपनी पत्तियों को त्याग कर धरती की उर्वरा शक्ति बनाए रखते हैं । डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम ट्रस्ट इस वर्ष वृक्षारोपण का वृद्ध कार्यक्रम शुरू करेगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *