थाना रानीपोखरी पुलिस का अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान जारी , 124 पव्वे अवैध देशी शराब परिवहन करते हुए स्कूटी के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
देहरादून उत्तराखंड
दिनाँक 06.05.2023
श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थों /शराब की तस्करी एवं बिक्री पर रोक लगाये जाने एवं अवैध शराब की बरामदगी हेतु सघनता से चेकिंग हेतु जनपद के समस्त उच्च अधिकारीगण एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अभियान चलाकर अधिक से अधिक मादक पदार्थों की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है । प्राप्त निर्देशों के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण * के निर्देशानुसार, *क्षेत्राधिकारी डोईवाला महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों /शराब की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर मादक पदार्थों/शराब की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु थाना क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।
इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 06.05.2023 की सुबह को चेकिंग के दौरान रानीपोखरी की तरफ से आ रही स्कूटी को एयरपोर्ट तिराहा के पास रोककर चेक किया गया तो चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 124 पव्वे अवैध देशी शराब जाफरान परिवहन करते हुए मय स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया,
थाना रानीपोखरी प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अपना नाम अमन पुत्र श्री प्रीतम सिंह निवासी चांडी प्लांटेशन शेरगढ़ रेशम माजरी,थाना- डोईवाला ,जनपद- देहरादून बता रहा है जिस के विरुद्ध थाना रानीपोखरी पर मु0अ0सं0-20/2023 धारा-60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है