सहारनपुर:- उत्तर प्रदेश
सहारनपुर डीआईजी अजय कुमार साहनी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा के मार्गदर्शन व एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा के कुशल नेतृत्व में नारी सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन व महिला उत्थान के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत सोमवार को ज़िलें भर में जागरूकता अभियान चलाया गया, एंटी रोमियो टीम ने सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचकर महिलाओं व बेटियों को हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी, महिलाओं / बालिकाओं को वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एंबुलेंस सेवा 108 एवं थानों के सीयूजी नंबर के बारे में बताया, वही नगर कोतवाली में तैनात एंटी रोमियों टीम की सदस्य महिला पुलिसकर्मी संध्या उपाध्याय ने महिलाओं व बालिकाओं से बात कर उनके अंदर के आत्मविश्वास को बढ़ाया व महिला अधिकारों के सम्बन्ध में अवगत कराया,
उन्होंने कहा कि, छात्राएं निर्भीक होकर अपना काम करें, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए मिशन शक्ति के द्वारा बालिकाओं को बताया, महिलाओं और बालिकाओं को ये यकीन दिलाया गया कि अगर कोई मनचला परेशान करे या छेड़खानी, छींटाकशी या किसी भी प्रकार का दुर्व्यहार करे तो बताए गए हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके अपनी शिकायत बेझिझक दर्ज कराएं, एंटी रोमियो टीम की इस पहल से बालिकाओं में संतोष की भावना देखने को मिली, शहर में इस तरह के अभियान से कई तरह की घटनाओं पर रोक लग सकती है।
रिपोर्ट-सुभाष कश्यप!!