सहारनपुर उत्तर प्रदेश।
नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैर शमशाद अली खान के छोटे भाई
नौशाद अली खान को अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी द्वारा आईफा अवार्ड देकर
सम्मानित किया गया। दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में फिल्म अभिनेत्री
शिल्पा सेट्टी द्वारा सहारनपुर निवासी नौशाद अली खान को कैटरिंग के
क्षेत्र में मुगलई खान परोसने पर उन्हें आईफा अवार्ड देकर सम्मानित किया।
आईफा अवार्ड से सम्मानित नौशाद अली खान ने बताया कि उन्होंने लगभग 35 साल
पहले दिल्ली में मुगलई खाना प्रस्तुत किया था। आज उनका मुगलई खाना फिल्म
इंडस्ट्री के साथ-साथ मीडिया हाऊसों में भी एक विशेष पहचान बना चुका है
जिस कारण उन्हें आईफा अवार्ड प्रदान किया गया है। नौशाद अली खान को आईफा
अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर स्पोर्ट्स वैलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक
अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार जावेद साबरी ने इसे सहारनपुर के लिए एक उपलब्धि
बताते हुए कहा कि शीघ्र ही एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर नौशाद अली खान का
सम्मान किया जाएगा।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी
नौशाद अली खान की इस उपलब्धि पर दूरभाष पर शुभकामनाएं देते हुए उनके
उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके अलावा समाजसेवी मसूद बदर, गुलाम
रब्बानी, व्यापारी नेताविमल विरमानी, सूफी चांद अहमद, अफजाल खान, राव महबूब, रहमान,क्रिकेटर
पंकज शर्मा, ईशान साबरी, इरशाद खान, डा. पाशा, अनीस थानवी, महेश शर्मा,
सलीम खान, शाहनवाज खान, रणजी खिलाड़ी संजीव जखमोला, नवाब आरिफ खान, अयान
खान, रिहान खान समेत सैंकड़ों गणमान्य लोगों ने नौशाद अली खान को आईफा
अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर खुशी जाहिर की है।