फर्म की वेरीफिकेशन के नाम पर मांगा जाता है पैसा
2000 रुपए नहीं दोगे तो नहीं मिलेगा जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर
अन्य शहरों से भी मिल रही है सेल टैक्स विभाग में रिश्वतखोरी की खबरें
हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई
रिपोर्ट नफीस उर रहमान
चंडीगढ़, हरियाणा 1 मार्च – एंटी करप्शन ब्यूरो, हरियाणा की टीम ने जिला रेवाड़ी में वेरीफिकेशन के एवज में 2000 रुपये की रिश्वत लेने वाले एक सेल्स टैक्स इंस्पेक्टर (जीएसटी) को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए कर्मचारी की पहचान सेल्स टैक्स इंस्पेक्टर (जीएसटी) शिवपाल सिंह के रूप में हुई है। इंस्पेक्टर द्वारा शिकायतकर्ता की फर्म का जीएसटी नंबर जारी करने के लिए होने वाली वेरिफिकेशन की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। शिकायतकर्ता ने ब्यूरो में इसकी शिकायत दी। ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए 2000 रुपये लेते आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया।
आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जारी है।