रेड क्रॉस सोसाइटी ने कराया नैशनल पब्लिक स्कूल में मैजिक शो का आयोजन

विज्ञान के नियम और हाथ की सफाई जादुई करिश्मे के आधार: सुरेंद्र चौहान..

#सहारनपुर:- ज्वाला नगर स्थित नैशनल पब्लिक स्कूल में सोमवार को रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में मैजिक शो का आयोजन किया गया, मैजिक शो का उद्घाटन प्रोगेसिव स्कूल सोसाइटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान, प्रधानाचार्य सिंपल मकानी, डायरेक्टर हरसिमरत कौर चौहान, उप प्रबंधक मनु चौहान ने मां सरस्वती के समक्ष संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया, मैजिक शो में जादूगर जूनियर विक्की सम्राट ने बच्चों को अनेक प्रकार के जादुई करतब दिखाकर हैरान कर दिया, इस दौरान उन्होंने बच्चों के सामने प्रदर्शन करते हुए, रस्सी का डंडा बनाना, अंगूठी को गायब कर बाहर से बंद डिब्बे से निकलना, खाली डिब्बे से अनेक प्रकार के खिलौने निकालना, कान से दूध निकालना, वाटर इंडिया में खाली लोटे से बार बार पानी निकालना , प्लास्टिक की गेंद को हवा में गायब करना , पानी से भरी कटोरी हवा में गायब करना, अखबार से रुपये निकालना आदि जादुई कमाल देखकर बच्चे बारबार तालियां बजाकर उत्साहवर्धन करते रहे, वहीं जादूगर जूनियर विक्की सम्राट ने बताया कि, जादू कुछ नहींं होता, वरण हर जादू के पीछे साइंस काम करती है,

विज्ञान के कुछ नियमों के कारण वह सामने वाले को जादू के रूप में दिखाई देती है, उन्होंने एक दो करतब के बारे में स्पष्ट किया कि खाली लोटे में छेद होने के कारण उसमे हवा का दबाव काम करता है, यदि छेद को बंद कर दे तो पानी बन्द हो जाएगा, अखबार में से रुपये निकलना उन्होंने हाथ की सफाई बताई है, इसके साथ ही प्रोगेसिव स्कूल्स सोसायटी के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान ने छात्रों को विज्ञान का महत्त्व बताते हुए कहा कि, विज्ञान में अनेक रहस्य छिपे हुए हैं,

इन रहस्यों को समझने के लिए लगातार प्रयोग करने का आह्वान किया, इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर हरसिमरत कौर चौहान, प्रधानाचार्या सिम्पल मकानी, मनस्वी सेतिया, आरती गुम्बर, दीप्ति गोयल, इंदु, ज्योति, कीर्ति सुखेजा, प्रज्ञा सहित सभी शिक्षिकाएं व अभिभावक मौजूद रहें। रिपोर्ट-सुरेंद्र चौहान/ सुभाष कश्यप!!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *