एसएसपी डा,विपिन ताड़ा एवम एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देश पर कोतवाली नगर प्रभारी की बड़ी कार्रवाई
👆👆👆👆👆👆👆👆
👉 कोतवाली नगर प्रभारी नीरज सिंह ने स्वम अपनी पुलिस टीम के सहयोग से तीन शराब माफियाओं पर,कि बडी कार्यवाही
👉चैकिंग के दौरान तीन शराब माफियाओं के पास से मिला अवैध अंग्रेजी शराब व बियर का जखीरा
👉होली पर्व पर अधिक दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की फिराक में थे,यह तीनों शराब माफिया
सहारनपुर/
कोतवाली नगर प्रभारी नीरज सिंह ने स्वम अपनी पुलिस टीम के सहयोग से आज एक छापामारी के दौरान सतनाम काम्प्लेक्स स्थित एक कमरे से बरामद किया अवैध अंग्रेजी शराब व बियर का जखीरा।तीन शराब माफिया अवैध बेइंतहा बियर व शराब के साथ गिरफ्तार।आपको बता दें,कि इस समय पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय साहनी के कड़े एक्शन के चलते एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा व पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के सख्त निर्देश पर पूरे जनपद में पुलिस की तेज तर्रार कार्यवाही जारी है।बताया जाता है,कि कोतवाली नगर प्रभारी नीरज सिंह स्वयं अपनी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर एवम मालीगेट चौकी प्रभारी जयविंदर सिंह मुख्य आरक्षी,आरक्षी अरुण कुमार,श्रवण कुमार व युधिष्ठिर के साथ चैकिंग पर थे,जैसे ही इस कोतवाली नगर प्रभारी नीरज सिंह को सूचना मिली,कि सतनाम काम्प्लेक्स के एक खाली पड़े कमरे में अवैध शराब व बियर का जखीरा है,जो होली पर्व पर अधिक दामों में बेचनी थी,तो पुलिस टीम ने छापामारी करते हुए शराब व बियर के अलग अलग ब्रांड के जखीरे 30 पेटी अवैध बियर तथा शराब के साथ तीन शराब माफियाओं जीतेन्द्र सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी विजयपुरा सिविल लाईन जनपद इटावा,ब्रजेश सिंह पुत्र शिवरत्न सिंह निवासी फतेहपुरा इटावा एवम सौरभ पुत्र नाथूराम निवासी जनपद औरेया को किया गिरफ्तार।तीनो को जेल भेज दिया गया है।
✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान