तेजाब फैंकने की झूठी घटना कारीत करने वाला मुराद हुसैन चढ़ा टीपी नगर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के हत्थे
👉थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की पुलिस टीम ने भी एक चोर वारंटी को किया गिरफ्तार
सहारनपुर/
अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई कर उन्हें जेल की हवा खिलाने वाले थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव की पुलिस टीम ने जहां तैजाब डालने की फर्जी घटना कारीत का रहने वाले एक शातिर बदमाश को पकड़ा,तो वहीं थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की पुलिस टीम ने भी एक शातिर चोर वारंटी को किया गिरफ्तार।आपको बता दें,कि थाना जनकपुरी के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज कुमार,सब इंस्पेक्टर एवम टीपी नगर और चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने अपने सहयोगी दल पोपीन एवम विक्रांत के सहयोग से आज एक ऐसे शातिर अपराधी मुराद हुसैन उर्फ मुन्नू पुत्र मुखिया आबिद हुसैन निवासी ग्राम सड़क दुधली,निकट ईदगाह को एक चैकिग के दौरान गिरफ्तार किया गया,जिसने एक षड्यंत्र के तहत अपने सहयोगियों के साथ मिलकर वादि पक्ष से धन ऐंठने के लिए एसिड अटैक की फर्जी घटना बनाकर झूठा मेडिकल कराकर,थाने में झूठा मुकदमा पंजीकृत कराया था,जिस मामले की जांच हुई,और झूठी रिपोर्ट कराने वाले को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।इसके अलावा थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने भी एक चोरी के मामले में वारंटी बिलाल पुत्र वसीम निवासी सिराज कालोनी को किया गिरफतार।उक्त अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान