जनता हित में कार्य करने वाले एसएसपी डाॅ, विपिन ताड़ा के निर्देश पर जनपद के सभी थानों एवम क्षेत्राधिकारी कार्यालयों में जनसुनवाई लगातार जारी
👉आधे से ज्यादा प्रार्थना पत्रों का सही निस्तारण एसएसपी दरबार एवम थानों में होने से लोगों ने जताई खुशी
👉जनपद पुलिस की लगातार कार्रवाई से अपराध करने वाले भी घुसे बिलों मे
👉एसएसपी सहारनपुर की जबरदस्त सख्ती के चलते माननीय न्यायपालिका से भी अपराधियों को सख्त सजा
👉जघन्य अपराधों से करोड़ों की अवैध सम्पत्ति अर्जित करने वालों,मादक पदार्थ,शराब तस्करों पर कार्यवाही लगातार जारी
सहारनपुर/
जनता के हितेशी एवम सहारनपुर के अपराधो को जमीदोंज करने वाले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा के निर्देश पर जनपद के लगभग सभी थानों एवम क्षेत्राधिकारी कार्यालयों मे जनसुनवाई लगातार जारी है,अपराध करने वाले भी जनपद पुलिस की लगातार कार्रवाई से या तो,जनपद छोड़कर भाग रहे है,या फिर अपने बिलों में घुसे बैठे हैं।इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा के जनपद के सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश है,कि थानों में आये हर फरियादी का सम्मान हो,जनसुनवाई के दौरान उनके द्वारा दिए गये,प्रार्थना पत्र का नियमानुसार तत्काल निस्तारण हो।जबकि इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा स्वयं भी हर रोज सैकड़ों लोगों के मामलों का तत्काल निस्तारण अपने ही दरबार में कर रहे हैं।जनपद के लोगों का भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा के बारे में कहना है,कि एसएसपी सहारनपुर का यह कदम बेहद ही सराहनीय योग्य है।और यही नहीं उनकी सख्ती के चलते अपराध करने वालो को माननीय न्यायपालिका तक भी बख्शा नहीं जा रहा है,मुजरिमों को सजा दिलाने का काम भी बड़ी तेजी के साथ जारी है।आपको बता दें,कि एसएसपी डा,विपिन ताड़ा द्वारा जनपद सहारनपुर की बागडौर सम्भालते ही ठान ली थी,कि जनपद सहारनपुर से अपराधों का नामो निशान खत्म करके ही दम लेंगे,और आज हो भी ऐसा ही रहा है,जनपद पुलिस अपने आका के कडे निर्देश पर अपना काम तेजी के साथ कर रही है,हर छोटा बडा अपराधी पुलिस की तेज तर्रार कार्यवाही से आज जेल की सलाखों के पीछे है।खुद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा का कहना है,कि अपराध करने वाला किसी का भी सगा नहीं होता है,वह जनता एवम समाज दोनो का ही दुश्मन होता है,ऐसे अपराधी की जगह केवल जेल की सलाखें है।जघन्य अपराधों से अवैध सम्पत्ति एकत्रित करने वालों,मादक पदार्थ,शराब तस्करों पर भी जनपद पुलिस की तेज तर्रार कार्यवाही आज भी जारी है,और यही कारण है,जो जनपद सहारनपुर से अपराध बिल्कुल खात्मे की और है,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई जारी है।
✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप