8000000 रुपए की चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले
गिरोह के 03 सदस्य को किया गिरफ्तार

खबर लखनऊ उत्तर प्रदेश
दिनाकः 08-02-2023 को एस0टी0एफ उ0प्र0 को अन्तर्राष्ट्रीय अवैध चरस
तस्करों को 16.500 किग्रा अवैध चरस (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 80 लाख
रूपये) सहित कानपुर कमिश्नरेट से गिरफ्तार करने में उल्लखनीय सफलता प्राप्त हुयी।
विगत काफी दिनों से एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को अवैध मादक मदार्थ की तस्करी
करने वाले तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में
एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एव कार्यवाही हेतु
निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विशाल
विक्रम सिंह के पर्यवेक्षण मे एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, कानुपर द्वारा अभी सूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। अभी सूचना संकलन के दौरान निरीक्षक श्री लान सिंह एव आरक्षी धीरेन्द्र,
एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई कानपुर को ज्ञात हुआ कि अवैध मादक पदार्थ चरस की
तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य अवैध चरस की खेप लेकर आने वाले है, जिसे
कानपुर नगर व देहात के क्षेत्रो मैं सप्लाई करेंगे। यह लोग दिनांकः 08-02-2023 को
ग्रीनपार्क के गेट 10 बी व 10 सी के पास इको गाड़ी से आने वाले हैं। इस सूचना पर
तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए निरीक्षक श्री लान सिंह के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 कानपुर
की एक टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताएं गये स्थान पर पहँच कर मुखबिर की
निशादेही पर उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त
बरामदगी की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि यह चरस ग्राम सिठउपुरवा
कानपुर देहात के रामबीर उर्फ बउआ ने नेपाल से मंगवाई थी। नेपाल में अमन पहाड़ी
नाम का आदमी चरस लेकर हम लोगों को जगरकटी बस अड्डा, कानपुर में देता था।
उससे हम लोग चरस लेकर रामवीर को देते थे, जिसमे उन्हें आर्थिक मुनाफा मिलता था,
जिसकी लालच में यह कार्य करते थे। यह चरस हम लोग साउण्ड स्पीकर में रखकर
रामवीर उर्फ बउआ को देने के लिए आये थे। रामवीर यह चरस कानपुर नगर व देहात
के क्षेत्रो में बेचता है। हम लोग रामवीर का इंतजार कर रहे थे कि पकड़ लिये गये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *