थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव ने अपनी सहयोगी टीम के सहयोग से सर्राफा व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी कर मोटी ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश*
तीन शातिर ठग,सोने का नकली बिस्कुट,असली सोना,पांच मोबाइल एवम 1200 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार*
गांधी कालोनी निवासी शातिर ठग नीरज शर्मा पुत्र नेमचंद शर्मा ही निकला इस ठग गिरोह का सरदार*
जिसका खुलासा आज पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक द्वारा भी किया गया*
सहारनपुर/ उत्तर प्रदेश
अपनी धड़ाधड़ कार्रवाई से अपराधियों में खोफ पेदा करने वाले थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव ने स्वम आज एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया,जिनका काम सर्राफा बाजार के छोटे बड़े व्यापारियो के साथ धोखाधड़ी कर उनसे लाखों की ठगी करना था।इन शातिर ठगों के कब्जे से पुलिस टीम ने सोने का नकली बिस्कुट,13,05 असली सोना,पांच मोबाइल फोन एवम 1200 रूपये नकद बरामद किए।जिसका जोरदार खुलासा आज एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक मांगलिक द्वारा भी पत्रकारों के समक्ष किया गया।आपको बता दें,कि सहारनपुर का यह शातिर ठग नीरज शर्मा पुत्र नेमचंद शर्मा निवासी गांधी कालोनी थाना मण्डी अपने दो साथियों सोनू उर्फ ममसाद पुत्र इरशाद अली निवासी मौहल्ला नील खुदाना ज्वालापुर हरिद्वार एवम चन्द्रपाल वर्मा पुत्र प्रकाश वर्मा निवासी मेरठ के साथ मिलकर सहारनपुर एवम हरिद्वार के सर्राफा व्यापारियों व अन्य लोगो को धोखाधड़ी कर सोना सस्ते दामों में बेचने की बात करके एवम लोगों को लालच देकर असली सोना दिखाकर उनका विश्वासपात्र बनकर कुछ पार्टीयो को अन्य माल देने के बहाने हरिद्वार लेजाकर उनसे लाखों की मोटी रकम लेकर एवम उन्हे डरा धमकाकर भगा देते थे,जिन पर थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव की निगाह पहले से ही थी,और आज थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव ने अपनी पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज कुमार,सब इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह,राकेश पंवार एवम मुनाजिर हुसैन के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद इस शातिर ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरफ्तार कर लिया।जिनके कब्जे से मोके से एक नकली सोने का बिस्कुट,13,05 ग्राम असली सोना,पांच मोबाइल एवम 1200 रूपए नकद भी बरामद कर लिए।पकड़ा गया यह ठग गिरोह काफी समय से लोगों की अपनी ठगी शिकार बना रहा था,जिन्हें आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।इसके अलावा इसी थाने के ही सब इंस्पेक्टर राकेश पंवार ने ही अपने सहयोगी दल के सहयोग से दहेज उत्पीड़न के एक मामले मे एक अभियुक्त गुलजार उर्फ गुल्लू को भेजा जेल।
✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान