अजमेर दरगाह पर व्यवस्था इतनी बदहाल क्यों?

कभी बदसलूकी तो कभी पैसे की अवैध वसूली रहती है अक्सर चर्चा में

(शिब्ली रामपुरी) 

ज्यादा वक्त नहीं बीता होगा कि जब पैदल हज यात्रा पर निकले शिहाब के साथ अजमेर दरगाह के खादिम ने बदसलूकी की थी. जब वीडियो वायरल हुई तब उस पर काफी हंगामा हुआ और बाद में ना सिर्फ दरगाह प्रबंधक कमेटी ने इस पर खेद व्यक्त किया बल्कि जिस खादिम ने बदसलूकी की थी उसने भी शिहाब से माफी मांगी थी.

इस घटना के अलावा कई बार अजमेर शरीफ दरगाह पर खादिमो द्वारा बदसलूकी और जरा जरा सी बात पर पैसे वसूलने की खबरें सामने आती रहती हैं.
दरगाह पर जैसे ही आप दाखिल होते हैं वहां पर आपसे वसूली शुरू हो जाती है कोई चादर के नाम पर पैसे लेता है तो कोई किसी और तरीके से आपसे पैसे वसूल करता है. कई जगह पर तो लोग बैठे रहते हैं और वह गुल्लक में पैसे डालने को कहते हैं या फिर रसीद लेकर बैठे रहते हैं और कहते हैं कि आप इतने रुपए की रसीद कटवा लीजिए.

कहीं पर शीरनी (एक तरह का प्रसाद)के नाम पर श्रद्धालुओं से पैसे वसूले जाते हैं. शिहाब से बदसलूकी का वीडियो तो वायरल हो गया था वरना ना जाने कितने लोगों के साथ वहां पर बदसलूकी होती है अगर वह पैसे ना दे या फिर खादिम की कोई बात ना माने तो फिर खादिम उन पर बुरी तरह से नाराज हो जाता है बदसलूकी करने लगता है.
सोशल मीडिया पर लोग वीडियो भी वायरल करते हैं और बताते हैं कि अजमेर शरीफ दरगाह पर किस तरह से बदसलूकी और जरा जरा सी बात पर पैसों की वसूली होती है.
ये कार्य रुकने की बजाय लगातार चल रहा है आप दरगाह पर एंट्री जैसे ही करते हैं वहां से लेकर दरगाह पहुंचने तक न जाने कितनी जगह आपसे तमाम तरीके से पैसे वसूलने की कोशिश की जाती है.


काबिले गौर हो कि अजमेर की दरगाह देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है क्योंकि यहां पर ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलेह का मजार है. जिन्होंने अपने पूरे जीवन में मानवता की सेवा की और उनकी सेवाओं को आज भी याद किया जाता है वह एक बहुत मशहूर सूफी संत थे. जिन्होंने अपने पूरे जीवन को लोगों को समर्पित कर दिया लोगों की खिदमत की.
मानवता का संदेश दिया मगर अफसोस आज उनकी दरगाह पर श्रद्धालुओं के साथ बदसलूकी होती है तो कहीं जरा जरा सी बात पर पैसे की वसूली श्रद्धालुओं से की जाती है. इस पर गंभीरता से सरकार को ध्यान देने की जरूरत है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *