सहारनपुर एसएसपी एवम एसपी-सिटी के दिशा निर्देश पर चलने वाले थाना मण्डी प्रभारी की अनगिनत बड़ी कार्रवाई

थाना मण्डी क्षेत्र से अपराधों का सफाया करने वाले थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह का अपराधियों पर जारी है, जोरदार चाबुक

धर्मेन्द्र सिंह की वाहन चोर गिरोह,नशा तस्करों,भूमाफियाओं से लेकर वारंटी,वांछित एवम शराब माफियाओं पर कई बड़ी कार्रवाई

जनता एवम रजिस्ट्री विभाग के आला अधिकारियों का बेवकूफ बनाकर फर्जी विक्रेता तेयार कर फर्जी बेनामा करने वाले गिरोह का भी किया भंडाफोड़

सहारनपुर/ उत्तर प्रदेश
थाना मण्डी की कमान सम्हालते ही अपराधियों का बायोडाटा खंगाल उन पर जबरदस्त तरीके से कार्रवाई करने वाले थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह का आज भी बदमाशों पर जारी है जोरदार चाबुक।हम आपको बता दें,कि यह वही थाना मण्डी क्षेत्र है,जो अपराधियों की शरण स्थली बना हुआ था,लेकिन जब से धर्मेंद्र सिंह ने थाने की बागडोर संभाली अपराधियों को कहीं से कहीं तक भी बख्शा नहीं गया,एक के बाद एक छोटे बड़े अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई चल रही है।अभी हाल ही थाना मण्डी क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वाली एक नशा तस्कर महिला को भी धर्मेन्द्र सिंह की पुलिस टीम द्वारा जेल भेजा गया था।और यही नहीं माननीय न्यायपालिका के आदेशों का उल्लघंन करने वाले ऐसे ऐसे शातिर वारंटी एवम वांछितो को जेल भेजा जो सहारनपुर से भागकर दूसरे प्रदेशों में शरण लिए हुए थे।धर्मेंद्र सिंह कई शातिर वाहन चोर गिरोह का भी भंडाफोड़ कर,वाहन चोरों को जेल भेज चुके है।और कल भी थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ कर शातिर अपराधियों को पकड़ा,जो फर्जी बेनामा तेयार कर एवम फर्जी विक्रेता तेयार कर फर्जी तरीके से प्रापर्टियो की खरीद फरोख्त कर लाखों के वारे न्यारे कर रहे थे।इस गिरोह के दो शातिर सदस्यों आसिफ पुत्र आदित एवम जीशान पुत्र इनाम को जेल भेजा गया,जिनके पास से फर्जी मोहरे एवम फर्जी कागजात भी मिले।और यही नहीं धर्मेंद्र सिंह की पुलिस टीम ने ही कल अवैध चरस की तस्करी करने वाले शातिर नशा कारोबारी शादाब उर्फ नाटी पुत्र जहीर को नशा तस्करी में 230 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल तो वही एक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अंसार पुत्र इसरार को भी खिलाई जेल की हवा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक-नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देशों का हमेशा पालन करने वाले धर्मेंद्र सिंह द्वारा अपराधियों का धरपकड़ अभियान आज भी तेजी के साथ जारी है।जहां तक देखा जाए धर्मेंद्र सिंह थाना मण्डी क्षेत्र से अपराधों का काफी हद तक सफाया कर चुके हैं,और जो बचा है,वह भी बहुत जल्द हो जाएगा।

✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *