पत्रकार उत्पीड़न मामले पर भड़के ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा

अमर उजाला के महँगी प्रतिनिधि पर खबर छापने को लेकर दी गई तहरीर को लेकर एक जुट हुआ संगठन…

सहारनपुर उत्तर प्रदेश : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहा कि आज के परिवेश में ग्रामीण क्षेत्रों में पत्रकारिता करना कांटो भरा ताज हो गया है – लेकिन उन्होंने साफ करते हुए कहा कि खबर छापने पर किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न किया जाता है तो उनका संगठन सड़क पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेगा – बताते चले कि तीतरो थाना क्षेत्र में अमर उजाला पत्रकार अमरीश धीमान व एक अन्य के खिलाफ स्कूल शिक्षिका द्वारा तहरीर दी गयी है – जबकि उक्त पूरा प्रकरण मनगढ़न्त ओर झूठा है-जिसको लेकर गंगोह और तीतरो के पत्रकारो में उबाल है और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकार भी आंदोलित है – ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा व संगठन महामंत्री (प्रशासनिक) नवाज़िश खान ने कहा की एसएसपी से मिलकर पूरे प्रकरण की सत्यता से अवगत कराया जाएगा और उन्होंने विश्वास है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा के कार्यकाल के दौरान किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न अभी तक नही हुआ है ओर आगे भी नहीं हो पाएगा!!ll
रिपोर्ट : सुशील मोगा / नीरज चौधरी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *