चाक-चौबंद होगी सुरक्षा-व्यवस्था
लखनऊ उत्तर प्रदेश
(रिपोर्ट नफीस उर रहमान)
मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 स्तर से समस्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण
को गणतंत्र दिवस-2023 के अवसर पर होने वाले समारोह/कार्यक्रमों में प्रभावी सुरक्षा
व्यवस्था के सम्बन्ध में निर्गत निर्देशो का अनुपालन करते हुये मुख्यतः निम्न बिन्दुओं पर
कार्यवाही के निर्देश दिए गयेः-
इस अवसर पर आयोजित होने वाले महत्वपूर्ण आयोजनों/कार्यक्रमों के प्रारम्भ होने से
पूर्व एन्टीसेबोटाॅज चेकिग कराते हुये विशेष सुरक्षा प्रबन्ध किये जायें, रूफ-टाॅप
ड्यिूटी लगायी जाय तथा सुनियोजित ट्रैफिक प्रबन्ध किये जाएं।
रेलवे स्टेशन/ मेट्रो स्टेशन/बस स्टेशन/एयरपोर्ट, सिनेमाहाल, मल्टीप्लेक्स,
मनोरंजन के स्थल/शापिंग माॅल, होटल, धर्मशाला, गेस्टहाउस जैसे स्थानो आदि
पर विशेष रूप से सुरक्षा प्रबन्ध किये जायें तथा सुरक्षा कर्मियों को विधिवत ब्रीफ
करने के उपरान्त ड्यूटी पर लगाया जाय।
प्रदेश एव जनपदों के समस्त प्रवेश द्वारा पर निरन्तर प्रभावी चेकिंग सुनिश्चित की
जाए। समस्त चेक पोस्ट एवं बैरियर ड्यिूटी को सर्तक व समुचित ब्रीफ किया जाये।
सीसीटीवी कैमरा की क्रियाशीलता को चेक कर लिया जाये।
मानव रहित वायुयान, ग्लाइडर एव ड्रोन आदि की उड़ानों पर सतर्क दृष्टि रखी
जाये।
जनपदीय आसूचना तंत्र व सोशल मीडिया को और अधिक सक्रिया कर दिया जाये।
अवैध शस्त्रो एवं कारतूसो शराब एवं विस्फोटक पदार्थो की तस्करी रोकने एव संदिग्ध
व्यक्तियों के आवागमन पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु स्थायी चेक पोस्ट के अतिरिक्त
अस्थायी चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों एव वाहनों की आकस्मिक चेकिंग
करायी जाये।
विभिन्न आवासीय कालोनियों में किरायेदारों के सत्यापन की कार्यवाही अभियान
चलाकर अवश्य करा ली जाये।
संवेदनशील व महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा निर्धारित एस0ओ0पी0 के अनुरूप
सुनिश्चित की जाय।
केमिकल की दुकानों के सत्यापन एवं चेकिग की व्यवस्था करायी जाय।
समस्त राजपत्रित अधिकारियों एव ं पुलिस बल को समुचित ब्रीफ करते हुये नियमित
चेकिग, प्रभावी फुट पेट्रोलिंग आदि किया जाये।
सतर्कता एवं सुरक्षा हेतु सभी कार्यवाहियां समय-समय पर दिये गये निर्दोषों के
अनुसार की जाय।