उत्तर प्रदेश सहारनपुर थाना देवबंद प्रभारी हदय नारायण सिंह एवम उनकी पुलिस टीम का बदमाशों से हुआ आमना सामना,आधा घंटा चली भीषण मुठभेड़

एसएसपी डा,विपिन ताड़ा एवम अधीक्षक देहात सूरज राय मौके पर*

👉25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर सक्षम त्यागी पुलिस की गोली से हुआ घायल,बाईक एवम पिस्टल हुई बरामद*

👉थाना देवबंद के उपनिरीक्षक नरेन्द्र एवम सिपाही को भी लगी गोली, हस्पताल में भर्ती*

👉बदमाशों द्वारा की गई कई राउंड फायरिंग में बाल बाल बचे थाना प्रभारी हदय नारायण सिंह*

सहारनपुर/ उत्तर प्रदेश
सांपला रोड के जंगलों में किसी बडी घटना को अंजाम देने जा रहे बदमाशों से चैकिंग कर रहे थाना देवबंद प्रभारी हदय नारायण सिंह एवम उनकी पुलिस टीम से हुआ आमना सामना।इस आमने सामने की भीषण मुठभेड़ में बाइक सवार 25 हजारी इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश सक्षम त्यागी हुआ घायल,मोके से पुलिस को एक पिस्टल एवम बाईक भी मिली।जबकि इस भीषण मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर नरेंद्र एवम सिपाही भी हुआ घायल,और यही नही इसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए हुआ फरार,कल देर रात फरार बदमाश की तलाश में पुलिस की काम्बिंग रही जारी।सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक देहात सूरज राय भी पंहुचे मौके पर।आपको बता दें,कि थाना देवबंद प्रभारी एचएन सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ कल रात लगभग 10 बजे सापला रोड पर चैकिंग पर थे,कि अचानक सामने से बाईक से आ रहे दो बदमाशों ने चैकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही अपनी बाईक जंगलों की और दौड़ा दी,पुलिस टीम ने जब बदमाशों का काफी दूर तक पीछा किया,तो गुस्सैल बदमाशो ने पुलिस टीम पर कई राउंड फायर कर थाने के ही एक सब इंस्पेक्टर नरेंद्र एवम सिपाही को घायल कर दिया,पुलिस टीम ने भी खुद के बचाव में ईंट का जवाब पत्थर से देते हुए बदमाशों का पीछा कर एक 25 हजारी इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश सक्षम त्यागी पुत्र बाबी त्यागी निवासी गांव सरसीमा पुलिस की गोली से हुआ घायल,जबकि सक्षम त्यागी का एक साथी अंधेरे का लाभ उठाते हुआ फरार,जिसकी तलाश में कल देर रात तक पुलिस की काम्बिंग जारी रही।घायल सब इंस्पेक्टर नरेंद्र,सिपाही एवम बदमाश को जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती,मोके से पुलिस को एक बाईक एवम पिस्टल भी मिली।बता दें कि, बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान थाना प्रभारी हदय नारायण सिंह भी बाल बाल बचे।

✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *