जीवन में जो भी कार्य करें ,उसे पूरी मेहनत व श्रद्धा से करें… अपर जिला जज
नर्सिंग अत्यंत नोबल एवं सेवाभाव से भरा प्रोफेशन … एस.पी. सिटी
अनुशासित व्यक्ति जीवन में हमेशा तरक्की करता है … डॉ. डी.सी. पांडे
सफलता उन्हीं को मिलती है, जिनके जीवन का एक लक्ष्य होता है … सुरेंद्र चौहान
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश मदर टेरेसा पैरा मेडिकल एंड नर्सिंग कालेज में आयोजित जूनियर
छात्रों के स्वागत व नर्सिंग छात्रों के शपथ ग्रहण समारोह में आयोजित मिस्टर एवं मिस फ्रेशर प्रतियोगिता में मानसी को मिस फ्रैशर व हिमांशु
मिस्टर फ्रैशर चुना गया।
दिल्ली रोड, मनानी स्थित मदर टेरेसा पैरा मेडिकल
एंड नर्सिंग कालेज में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर जिला जज सुरेंद्र सिंह, एसपी सिटी अभिमन्यु
मांगलिक, उ.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डा. डी.सी.पांडेय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी राजकुमार गुप्ता, प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान,संस्था के अध्यक्ष एस.एस. राणा व प्रतिमा राणा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया।
तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद भारतीय ग्रुप ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। इसी कड़ी में छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर अतिथियों को झूमने को मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपर जिला जज सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जीवन में जो भी कार्य करें उसे पूरी मेहनत व श्रद्धा से करें और हमेशा अनुशासन में रहें। आपको सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी
एस.पी.सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि नर्सिंग एक अत्यंत नोबल प्रोफेशन है जिसमें सेवाभाव भरा हुआ है। कोरोना महामारी के दौरान जब अपने भी हाथ लगाने से डर रहे थे, उस समय केवल नर्सें ही थी जिन्होंने बना थके व डरे न सिर्फ कोविड
मरीजों की सेवा की अपितु देश से कोविड के प्रभाव कम करने में अपना योगदान दिया।
प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक सुरेंद्र चौहान ने कहा कि सफलता उन्हीं को मिलती है, जिनके जीवन का एक लक्ष्य होता है और जो अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार होते हैं और इसके लिए वे लगातार प्रयास करते रहते हैं।
डा. डी.सी.पांडेय ने कहा कि जीवन में अनुशासित व्यक्ति हमेशा तरक्की करता है। यदि लक्ष्य को पाना है तो सदैव अनुशासन का पालन करें।
कार्यक्रम के में संस्था के अध्यक्ष एस. एस.राणा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान डा.सौम्या कर्णवाल, डा.सागर वालिया, डा. सौरभ चड्ढा, श्रीमती पूजा नागर, श्रीमती नेहा, इशिता, दीक्षा, पूजा यादव, कौशल, इकबाल, आईशा,
तृप्ति, हिमांशु, बसंत भूषण आदि मौजूद रहे।
सुरेंद्र चौहान