सहारनपुर
चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिलाधिकारी अखिलेश सिंह

सहारनपुर उत्तर प्रदेश आपको बता दें सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में व्यापारियों की बैठक का आयोजन किया गया व्यापारियों ने नगर निगम यातायात विभाग विद्युत निगम बैंक वाणिज्यकर परिवहन पुलिस विभाग से संबंधित कई समस्याएं उठाई इसके अलावा व्यापारियों ने अतिक्रमण की वजह से लगने वाले जाम की समस्या का निस्तारण की मांग की इस पर जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि रेहड़ी और पटरियों पर दुकान लगाने वालों को ऐसा स्थान चिंहित कर दिया जाए जिससे कहीं पर भी अतिक्रमण की समस्या न हो जिलाधिकारी ने व्यापारियों से जनपद की बेहतर जलवायु एवं भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाते हुए अधिकतम निवेश करने की अपील की इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा कि माहिपुरा चौक पर सार्वजनिक शौचालय के निर्माण के लिए निरीक्षण कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी साथ ही दीवानी और कलेक्ट्रट तीराहे पर बाई तरफ जाने वाले यातायात के लिए भी निर्देश जारी किए जिलाधिकारी ने कहा कि चाइनीज मांझे क्रय-विक्रय न किया जाए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *