देहरादून वक्फ की संपत्ति पर अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन हुआ सख्त

देहरादून उत्तराखंड दिनांक 10.01.2023 को जामा मस्जिद रहमानिया के प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारी C.E.O. वक्फ बोर्ड श्री मुख्तार मोहसीन ,पुलिस महानिरीक्षक से कार्यालय में मिले l प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा जामा मस्जिद रहमानिया में उत्पन्न हो रही परेशानियों एवं वहां पर हो रहे हैं अतिक्रमण के बारे में अवगत कराया गया l
C.E.O. वक्फ बोर्ड द्वारा जिला प्रशासन को तत्काल प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए जिस संबंध में आज थाना वसंत विहार में एफ आई आर दर्ज की गईl

10 जनवरी 23* को श्री सोबन सिंह राणा तहसीलदार सदर देहरादून द्वारा एक प्रार्थना पत्र बाबत *जामा मस्जिद रहमानिया चोरखाला स्थित रोहान खान समीम आदि की दुकानें जिनको पूर्व में वक्फ बोर्ड एवं तहसील की टीम द्वारा सील की गई थीं रोहान खान , शमीम आदि द्वारा बिना किसी सक्षम प्राधिकारी के आदेश एवं बिना अनुमति के सील एवं ताला तोड़कर दुकान खोल दी दी गई जिस पर तत्काल अंतर्गत धारा 188/448/453/461/489 आईपीसी बनाम रोहान खान आदि पंजीकृत किया गया विवेचना प्रचलित है l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *