महानगर सहारनपुर में विकास प्राधिकरण के जेई एव ऐई की मिलीभगत से चल रहे हैं अवैध निर्माण।….
मात्र नोटिस काटने तक सीमित है प्राधिकरण की कार्यवाही।

पत्रकार:★ शहज़ाद अंजुम

सहारनपुर समाचार
महानगर सहरानपुर में अवैध निर्माणों के खिलाफ विकास प्राधिकरण की कार्रवाई का असर अवैध निर्माणकर्ताओं पर नजर नहीं आ रहा है। आलम यह है। कि अवैध निर्माण में संलिप्त विकास प्राधिकरण के जेई एव, ऐई की मिलीभगत से ही अवैध निर्माण करने में जुटे हैं। सच बात तो यह है कि प्राधिकरण की कार्रवाई मात्र नोटिस जारी तक ही सीमित है उसके बाद फाइल को दबा दिया जाता है, यहां तक कि जोन 3, जोन 1, जोन 2, जोन 6, जोन 12, जोन 8, जोन 10, जोन 7 में धड़ल्ले से अवैध निर्माण बेरोकटोक चल रहे है जिसकी लगातार जानबूझकर अनदेखी की जा रही है। इसके बावजूद विकास प्राधिकरण के अधिकारीगण कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है। इससे प्राधिकरण के सभी अधिकारियों की मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। विकास प्राधिकरण के अधिकारी अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। इसकी प्रमुख वजह प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ढुलमुल रवैया अपना रहा है, जिसकी वजह से अवैध निर्माण करने वालों के हौसले बढ़े हुए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *