उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने 50000 इनामी बदमाश को पहुंचाया सलाखों के पीछे

लखनऊ उत्तर प्रदेश (रिपोर्ट नफीस उर रहमान)
07-01-2023
वर्ष -2019 से पुलिस अभिरक्षा से फरार रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित
शातिर अपराधी अनुज रावत गिरफ्तार

7-01-2023 को एस0टीएफ0एफ0 उत्तर प्रदेश को वर्ष 2019 से पुलिस
अभिरक्षा से फरार रू0 50,000/- के पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी अनुज रावत पुत्र
उदयवीर को गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है

अनुज रावत पुत्र स्व0 उदयवीर निवासी छज्जूपुर की मडैय्या, थाना धौलाना, जनपद
हापुड हाल पता-डिफेन्स एनक्लेव तिलपता थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर
उत्तर प्रदेश एस0टी0एफ0 द्वारा फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों:के विरूद्ध
कार्यवाही एवं गिरफ्तारी हेतु उ0प्र0 एसटीएफ की टीमा एव फील्ड इकाईयों को निर्देशित किया
गया था, जिसके अनुक्रम में श्री राज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड
इकाई, नोएडा के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक श्री अवध नारायण चैधरी द्वारा टीम गठित कर
अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। दिनाक 07-01-2023 को अभिसूचना संकलन के दौरान एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई,नोएडा को सूचना प्राप्त हुई कि पुलिस अभिरक्षा से फरार मु0अ0सं0 2254/19 धारा 223/224
भादवि थाना कविनगर, जनपद गाजियाबाद मैं वांछित रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित
शातिर अपराधी अनुज रावत कही जाने के लिए आईएसबीटी, कश्मीरी गेट दिल्ली पर आने
वाला है। इस सूचना पर विश्वास कर एसटीएफ नोएडा टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए
गन्तव्य स्थान पर पहुंचकरअभियुक्त अनुज रावत उपर्युक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त अनुज रावत उपराक्त ने बताया कि उसने वर्ष 2016
में अपने साथी अमन, अरूण व संदीप के साथ मिलकर नषीला पदार्थ खिलाकर
गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था जिसके सम्बन्ध में थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद पर
मु0अ0सं0 1130/16 धारा 328, 376डी, 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था, जिसमें दिनांक 22.09.2017 को गिरफ्तार होकर जेल गया था। इस अभियोग में पेषी के दौरान दिनाक
17.12.2019 को माननीय न्यायालय एफटीसी प्रथम, गाजियाबाद के न्यायालय में ले जाया जा
रहा था तभी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। इस सम्बन्ध मे थाना कविनगर जनपद
गाजियाबाद पर मु0अ0सं0ः 2254/19 धारा 223, 224 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था
जिसमें वाछित चल रहा था और गिरफ्तारी हेतु रू0 50 हजार का इनाम घोषित था।
पूछताछ मैं यह भी बताया कि वह मेरठ में 12 वीं की पढाई के दौरान हाॅस्टल मे रहता
था, जहाॅ पर सुषील फौजी गैंग के सक्रिय सदस्य सुमित जाट निवासी रजापुर, मेरठ के साथ
का एक लड़का भी पढता था, जिसके पास सुमित जाट का आना-जाना रहता था, इस लडके
के माध्यम से इसकी सुमित जाट से दोस्ती हो गई और सुमित जाट के माध्यम से यह सुषील
फौजी के सम्पर्क मे आ गया। पुलिस कस्टडी से फरार होने के बाद उज्जैन, दिल्ली एवं पंजाब
में छिपकर रह रहा था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *